Move to Jagran APP

संगत ने किया पहली पातशाही को याद, दिनभर चले कीर्तन व लंगर

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पठानकोट शहर नानकमयी रहा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 11:28 PM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 11:28 PM (IST)
संगत ने किया पहली पातशाही को याद, दिनभर चले कीर्तन व लंगर
संगत ने किया पहली पातशाही को याद, दिनभर चले कीर्तन व लंगर

जागरण संवाददाता, पठानकोट : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पठानकोट शहर नानकमयी रहा। मंगलवार को प्रकाश पर्व पर संगत में सुबह से लेकर शाम तक उत्साह व उमंग रहा। गुरुद्वारों में गुरपर्व पर माथा टेकने के लिए संगत उमड़ी। जिला के सबसे बड़े गुरुद्वारा बारठ साहिब सहित शहर के मॉडल टाउन, लमीनी, चक्की, मीरपुर कॉलोनी, दशमेश गार्डन कॉलोनी, साई मोहल्ला, रेलवे रोड, अबरोल नगर, ढाकी स्थित गुरुद्वारों में दिनभर कार्यक्रम हुए अखंड पाठ, कीर्तन, लंगरों का आयोजन हुआ। कीर्तन के साथ संगत ने बाबा नानक का नाम जपा। प्रकाश पर्व में श्रद्धा और समर्पण भाव साफ झलका। सिख समुदाय सहित अन्य धर्मों के लोगों ने भी गुरपर्व में गुरुद्वारों में जाकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वहीं, प्रकाशोत्सव को लेकर शहरभर में पुलिस मुस्तैद दिखी। इस मौके पर प्रधान मनप्रीत साहनी, विधायक अमित विज, संदीप सिंह, गुरविद्र सिंह, रशपाल सिंह, मंगल सिंह, अनूप सिंह, सुखविद्र सिंह, तरणपाल सिंह, हरविद्र सिंह, रवनीत सिंह, जसपाल सिंह, कंवरप्रीत सिंह, राजवंत सिंह, धनवीर सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, वीरप्रताप सिंह, दविद्र, भूपिद्र सिंह, बलविद्र सिंह, अर्जुन सिंह, बिरसा सिंह, मनजीत सिंह, बीबी रूपिद्र कौर, कंचन कौर, संतोख कौर, गुरशरण कौर, अर्शप्रीत कौर, रविद्र कौर, प्रवीण कौर, चरणजीत कौर आदि मौजूद रहे। बारठ साहिब गुरुद्वारा

loksabha election banner

बारठ साहिब गुरुद्वारा में सुबह साढ़े नौ बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग, दस बजे से कीर्तन में इसमें भाई लखविद्र सिंह, भाई हरदेव सिंह, भाई कुलदीप सिंह रानीपुर कविशरी जत्थे कीर्तन से संगत को निहाल किया। वहीं, संगत ने लंगर में प्रसाद छका, जबकि शाम के समय रहरस का पाठ और राते आतिशबाजी की गई।

गुरुद्वारा श्री सिंह सभा मॉडल टाउन

मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में सुबह आठ बजे अखंड पाठ के भोग डाले व अटूट लंगर हुआ। इसके बाद मुख्य ग्रंथी, बीबियों के जत्थे, बच्चों द्वारा कीर्तन एवं 11 से दो बजे तक रागी जत्थे भाई रशपाल सिंह, भाई रणजीत सिंह, हुजूर रागी जत्था बारठ साहिब भाई हरदीप सिंह, हुजूर रागी जत्था अमृतसर के भाई कुलदीप सिंह चोहला, रागी जत्था जम्मू के हरप्रीत सिंह कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इसके पश्चात लंगर शाम सात से दस बजे तक कीर्तन व आतिशबाजी होगी।

गुरुद्वारा सिंह सभा सोसायटी मोहल्ला ढाकी

गुरुद्वारा सिंह सभा सोसायटी मोहल्ला ढाकी में प्रकाशोत्सव पर अखंड पाठ के रागी सोहन सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। मौके पर गुरप्रीत सिंह, दविद्र सिंह, भाई जगजीत सिंह, मान सिंह, कश्मीर सिंह, बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह, गुरबचन सिंह, सुखवंत सिंह, रतन कौर, महिद्र कौर, सर्बजीत कौर, माता रामप्यारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.