अधिकतर 21 से 25 साल की महिलाओं की वूमेन सेल में आती हैं शिकायतें

पति बहुत शराब पीता है और प्रताड़ित करता है। वूमेन सेल में पहुंचने वाली ज्यादातर शिकायतों में पीड़ित महिलाओं द्वारा इसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं। ज्यादातर मामले 21 से 25 साल की महिलाओं के होते हैं। यह कहना है वूमेन सेल इंचार्ज पठानकोट इंस्पेक्टर रुपिदर जीत कौर का।