Move to Jagran APP

750 मिनिस्ट्रियल कर्मी हड़ताल पर, मायूस हो लौटे लोग

मनिस्ट्रियल कर्मियों की तीन दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक के पहले दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 12:00 AM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 12:00 AM (IST)
750 मिनिस्ट्रियल कर्मी हड़ताल पर, मायूस हो लौटे लोग
750 मिनिस्ट्रियल कर्मी हड़ताल पर, मायूस हो लौटे लोग

जागरण संवाददाता, पठानकोट

loksabha election banner

मिनिस्ट्रियल कर्मियों की तीन दिवसीय पेन डाउन स्ट्राइक के पहले दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया। काम करवाने के लिए आए लोग दोपहर तक कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे परंतु बात न बनती देख मजबूरन उन्हें बिना काम करवाए बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि, विभागों के अधिकारियों ने रुटीन में कामकाज किया परंतु लोगों से जुड़े अधिकतर मामलों की नीचे से रिपोर्ट तैयार न होने के कारण वह भी मजबूर दिखे। हड़ताल के चलते यहां लोग अपनी जरूरी फाइलें जमा नहीं करवा पाए, वहीं कईयों के रेजीडेंस फार्म के इलावा मेडिकल बिलों की फाइलें जमा नहीं हो पाई। हथियार के लाइसेंस अप्लाई करने व शादी की रजिस्ट्रेशन करवाने आए लोगों को भी निराशा हाथ लगी। उधर, हड़ताल पर बैठे 750 कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपने इरादे बुलंद करते हुए कहा कि लोग बिना काम करवाए वापिस जा रहे हैं जो उन्हें ठीक नहीं लगता। लेकिन, वह भी क्या सरकार जब उनकी सुनती ही नहीं है तो मजबूरन उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। हम पेन डाउन हड़ताल शौक से नहीं बल्कि मजबूरी में कर रहे हैं। हड़ताली कर्मियों ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेताते हुए कहा कि तीन दिनों तक वह पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे। इस दौरान भी यदि सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

कर्मियों के काम पर लौटने का इंतजार करते रहे लोग

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के विभिन्न विभागों में काम करवाने आए लोगों को कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग सुबह अपने समय पर पहुंच गए परंतु मिनिस्ट्रियल कर्मियों के हड़ताल पर होने की वजह से उनके काम नहीं हो पाए। लोग दोपहर तक कर्मचारियों के काम पर लौटने का इंतजार करते रहे परंतु उनके न आने के कारण मजबूरन बैरंग लौटना पड़ा। तहसील कार्यालय में काम करवाने आए छोटी नहर मलिकपुर निवासी जितेंद्र सैनी, सरना के अशोक कुमार, परिवहन कार्यालय, खजाना दफ्तर, डीईओ दफतर, पीडब्लयूडी बीएंडआर कार्यालय में काम करवाने आए विकास कुमार, कार्तिकेय, शामदीन, कासमदीन, मुरीद अली प्रधान अल्पसंख्यक वेलफेयर, हाजी मखनदीन, साहिल शर्मा, प्रबोध चंद्र, सत्य प्रकाश, र¨वद्र कुमार आदि ने बताया कि वह सुबह 11 बजे से काम करवाने के लिए आए थे। लेकिन, दोपहर के तीन बजे तक कोई काम नहीं हो पाया। अपने मेडिकल बिल लेकर सिविल अस्पताल गए कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि वह जब कार्यालय पहुंचे तो जबाव मिला कि अभी दो दिन आपकी फाइल जमा नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि इस संबंधी वह अधिकारियों के पास गए तो जबाव मिला कि आज मिनिस्ट्रीयल कर्मी हड़ताल पर है जिस कारण कोई काम नहीं हो रहा। अधिकारियों ने कहा कि नीचे से ही फाइल कंप्लीट होकर आएगी तभी वह इस पर कुछ कर पाएंगे लिहाजा, वह तो अपने रुटीन के काम ही कर सकते हैं। अधिकारियों की ओर से असहमति जताने के बाद लोग बिना काम करवाए वापिस लौट गए।

कर्मियों ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

उधर, मांगों को लेकर तीन दिन की पेन डाउन स्ट्राक के पहले दिन विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात मिनिस्ट्रियल कर्मी डीसी कार्यालय के सामने पुड्डा ग्राउंड में कर्मचारी इकट्ठा हुए। मीडिया सलाहाकर गुरदीप कुमार सफरी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और कैप्टन सरकार की नीतियों को कोसा। हड़ताली कर्मियों की चेतावनी, तीन दिन रहेगा यही हाल नही मानी बात तो सरकार को भुगतना होगा परिणाम। वक्ताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार कर्मचारियों व लोगों को वायदे करके अपना समय पास कर रही है जिसे लोग ओर कर्मचारी समझना शुरु हो गए हैं। इस दौरान प्रधान गुरनाम सैनी, अनिल महाजन, विकास धवन, रणदीप ¨सह, सचिन कुमार, कीमती कश्यप, मैडम रेनु शर्मा, गुरप्रीत ¨सह, सर्बजीत, कौशल कुमार, द¨वद्र अतरी, अमरजीत ¨सह, बलजीत ¨सह, दीपक कुमार, हीरा लाल, मुनीष कुमार, सुरजीत ¨सह, रिक्की, मैडम किरण बाला, स्वीटी, अंजना आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.