Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूशन से लौटकर घर में सो रही थी बेटी, लेक्‍चरर ने दातर से काट डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jul 2017 09:43 AM (IST)

    पठानकोट के एक गांव में एक लेक्‍चरर ने अपनी सो रही बेटी को दातर से काट कर मार डाला। इसके बाद वह खून से सना दातर लेकर बाहर खड़ा हो गया।

    ट्यूशन से लौटकर घर में सो रही थी बेटी, लेक्‍चरर ने दातर से काट डाला

    जेएनएन,पठानकोट। एक लेक्‍चरर ने डिप्रेशन में दातर से हमला कर अपनी बेटी की हत्या कर दी। बेटी को मारने के बाद वह खून से डूबा दातर लेकर बाहर खड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना धार क्षेत्र के गांव नियाड़ी में की है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के चंबा में बतौर लेक्चरर तैनात है। उसकी 16 वर्षीय बेटी अंजलि सुखजिंद्रा कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। वीरवार शाम को अंजलि ट्यूशन से घर पहुंची और सो गई। कुछ देर बाद राकेश ने दातर से अंजलि के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    हत्या के बाद राकेश दातर लेकर बरामदे में खड़ा हो गया। परिजन जब उसके खून से सने कपड़े देखे तो डर गए। उन्होंने तुरंत थाना धारकलां पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी देवेंद्र सिंह तथा थाना प्रभारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि राकेश कुमार पिछले लंबे समय से दिमागी रूप से परेशान रहता था। उसकी दवा भी चल रही थी। इसी डिप्रेशन में उसने बेटी पर हमला कर दिया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner