फरीदानगर फीडर नहर अनदेखी का शिकार, गाद के कारण ब्लाक होने की कगार पर; 100 एकड़ जमीन पर पैदावार हो रही प्रभावित

जब से हाइडल नहर का पानी यूबीडीसी में छोड़ा जा रहा है। तब से इस नहर के रख रखाव की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण नहर में गाद जमा होने से अतिरिक्त घास जड़ी-बूटियों वृक्षों ने अपना सामराज्य फैलाया हुआ है।