अवतार सिंह रकवाल को ओबीसी डिपार्टमेंट से घरोटा के ब्लाक प्रधान नियुक्त

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी ही जिसमे धर्म समाज से उठाकर सबको उनका हक देती हैं। अवतार सिंह ने चेयरमैन बॉबी सैनी को आश्वासन दिया कि उन्हें जो जिमेबारी सोपि गई हैं उसे वह पूरी तनदेही से निभाएंगे।