Move to Jagran APP

5749 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

आज पंचायत चुनाव के मतदान में 2 लाख 95 हजार 152 वोटर 5749 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Dec 2018 11:04 PM (IST)Updated: Sat, 29 Dec 2018 11:04 PM (IST)
5749 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
5749 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

जागरण टीम, पठानकोट

loksabha election banner

आज पंचायत चुनाव के मतदान में 2 लाख 95 हजार 152 वोटर 5749 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 1147 सरपंच और 4602 उम्मीदवार पंच पदों के लिए मैदान में हैं। कुल 422 ग्राम पंचायतों में करीब 390 पंचायतों के होने वाले चुनाव के लिए जिले भर में 521 पो¨लग बूथ और हर ब्लॉक का अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है। छह ब्लॉकों के 6 स्ट्रांग रूमों से मतदान पेटियों के साथ शनिवार को पो¨लग स्टाफ अपने-अपने पो¨लग स्टेशनों के लिए रवाना हुआ। 521 बूथों में तकरीबन 490 से ज्यादा बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के 2800 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाईं गईं हैं। वहीं हर पो¨लग बूथ पर करीब 4 पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगे। जबकि कुल 24 अतिसंवेदनशील पो¨लग बूथों पर तैनात पुलिस मुलाजिमों की संख्या ज्यादा रहेगी। चुनाव को पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक करवाने के लिए प्रशासन ने कुल 43 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जबकि 8 चुनावी पेट्रो¨लग पार्टियां भी बनाईं गईं हैं। जो विभिन्न पो¨लग स्टेशनों का दौरा करती रहेंगी। वहीं इसके लिए पुलिस विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां डीएसपी रूरल देवेंद्र ¨सह ने अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला तो वहीं डीएसपी सिटी सुख¨जदर ¨सह ने चुनावी डयूटी के लिए अपनी टीम को जरूरी हिदायतें दीं। इसी प्रकार नरोट जैमल ¨सह थाना के प्रभारी प्रीतम ने भी अपनी टीम को ड्यूटी संबंधी जरूरी हिदायतें दी।

27 पंचायतों में पंच और सरपंच का सर्वसम्मति से हो चुका है चयन

जिले की कुल 422 पंचायतों में 27 पंचायतों में सर्वसम्मति से सरपंच एंव पंचों का चयन किया जा चुका है। जबकि करीब 5 पंचायतों के सरपंच के लिए एक ही उम्मीदवार होने से निर्विरोध चयन किया गया है। ऐसे में करीब 390 पंचायतों के लिए मतदान होगा। छह ब्लॉकों के कुल 2 लाख 95 हजार 152 वोटरों के लिए कुल 521 पो¨लग बूथ बनाए गए हैं। जिनमें ब्लॉक पठानकोट में 71, ब्लॉक सुजानपुर में 96, ब्लॉक घरोटा में 133, बलॉक नरोट जैमल ¨सह में 95, ब्लॉक बमियाल में 34 और ब्लॉक धारकलां में 92 पो¨लग बूथ बनाए गए हैं। इन ब्लॉकों के लिए स्ट्रांग रूम भी अलग-अलग बनाए गए हैं जिनमें ब्लॉ पठानकोट के लिए एबी कॉलेज, ब्लॉक सुजानपुर के लिए सरकारी स्कूल मलिकपुर, बलॉक धारकलां के लिए सरकारी स्कूल उच्चा थड़ा, ब्लॉक घरोटा में सरकारी स्कूल घरोटा, ब्लॉक बमियाल का सरकारी स्कूल बमियाल और ब्लॉक नरोट जैमल ¨सह का स्ट्रांग रूम सरकारी स्कूल नरोट जैमल ¨सह में बनाया गया है।

सुबह आठ बजे शुरू होगी वोटिंग, देर शाम तक आएगा नतीजा

सुबह आठ बजे शुरू होने वाली वो¨टग में आज जिले के 2.95 लाख से ज्यादा वोटर अपने गांव के सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। सरपंच और पंचायत सदस्यों के कुल 5749 उम्मीदवारों में ब्लॉक पठानकोट से कुल 53 पंचायतों के लिए 677 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें 136 सरपंच के लिए और 541 पंचायत मेंबर का चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार ब्लॉक सुजानपुर की 79 पंचायतों के कुल 1703 उम्मीदवारों में सरपंच के 210 और पंच के 1493 उम्मीदवार हैं, ब्लॉक घरोटा की 91 पंचायतों के 1037 उम्मीदवारों में सरपंच के लिए 235 और पंच के लिए 802 उम्मीदवार हैं। नरोट जैमल ¨सह ब्लॉक की 87 पंचायतों के कुल 1108 उम्मीदवारों में सरपंच के लिए 247 और पंच के लिए 861 उम्मीदवार हैं। ब्लॉक बमियाल की 31 पंचायतों के कुल 341 प्रत्याशियों में सरपंच के लिए 89 और पंचायत मेंबर के लिए 252 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं ब्लॉक धारकलां की 80 पंचायतों के कुल 883 प्रत्याशियों में सरपंच के 230 और पंचायत मेंबर के 653 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.