Move to Jagran APP

बलाचौर नगर कौंसिल में 15 में से 9 नए चेहरे बने लोगों के प्रतिनिधी

जागरण टीम, बलाचौर चुनावों में इस बार 9 नए चेहरे कौंसलर बनके कौंसिल में विभिन्न वार्डो की

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Dec 2017 09:04 PM (IST)Updated: Sun, 17 Dec 2017 09:04 PM (IST)
बलाचौर नगर कौंसिल में 15 में से 9 नए चेहरे बने लोगों के प्रतिनिधी
बलाचौर नगर कौंसिल में 15 में से 9 नए चेहरे बने लोगों के प्रतिनिधी

जागरण टीम, बलाचौर

prime article banner

चुनावों में इस बार 9 नए चेहरे कौंसलर बनके कौंसिल में विभिन्न वार्डो की नगर कौंसिल में प्रतिनिधित्व करेंगे। वार्ड-1 से बल¨वदर कौर, वार्ड-2 से सोम नाथ, वार्ड-3 से अमनप्रीत कौर, वाड-4 से लाल बहादुर गांधी, वार्ड-5 से नरेश कुमार (निर्विरोध), वार्ड-6 से सविता, वार्ड-7 से रेखा रानी, वार्ड-8 से निथलेश सोनी, वार्ड-9 से बीरता रानी, वार्ड-10 से न¨रदर घई, वार्ड-11 से कुलदीप कौर (निर्विरोध), वार्ड-12 से पर¨वदर कुमार, वार्ड-13 से अनीता (निर्विरोध), वार्ड-14 से सोढी ¨सह व वार्ड-15 से पर¨मदर कुमार पार्षद चुने गए हैं। इसमें से वार्ड नंबर 1,3,6,7,8,9,13,14,15 के प्रत्याशी पहली बार कौंसलर बने हैं। इन चुनावों में रोचक बात यह रही कि जहां वार्ड नंबर 10 में न¨रदर घई 529 वोंटों के फर्क से जीते है,ं वहीं वार्ड नंबर 12 में कांटे की टक्कर रही व जीत हार का फर्क सिर्फ 15 वोट का ही रहा। इसी तरह वार्ड नंबर 12 में सबसे अधिक मतदान 85 फीसद व वार्ड नंबर 3 में सबसे कम 71.55 फीसद मतदान हुआ। यही नहीं पूरी मदतान प्रक्रिया में कुल 95 लोगों ने नोटा को वोट देकर विभिन्न वार्डों में खड़े प्रत्याशियों को नकार दिया है। जिसमें से वार्ड नंबर 4 में सबसे अधिक 15 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया वहीं पर वार्ड नंबर 8 में 1 मतदाता न नोटा का इस्तेमाल किया।

आजाद फिर भी प्रत्याशी को पार्टी का समर्थन प्राप्त

नगर कौंसिल चुनावों में भले ही 15 के 1 प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे, मगर इसके बावजूद चुनाव प्रचार व जीत के बाद जिस कद्र विभिन्न दलों की तरफ से अपने-अपने दल से संबंधित प्रत्याशियों को बधाई दी। इससे साफ जाहिर हो गया कि कौन सा प्रत्याशी किस दल की तरफ से खड़ा किया गया था। हालांकि न तो चुनावों से पहले कांग्रेस की तरफ से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी और न ही सांझा मोर्चा जिसे अकाली दल-भाजपा व बसपा आदि दल शामिल थे। हालांकि इस दौरान जो समीकरण उभर कर सामने आ रहे हैं उससे साफ लग रहा है कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को कौंसिल में बहुमत हासिल हुआ है। जिसके चलते कौंसिल में कांग्रेस का सत्ता पर आसीन होना तय माना जा रहा है। जबकि पूर्व नगर कौंसिल की बात करें तो पिछली बार कौंसिल पर शिरोमणी अकाली दल व भाजपा गठजोड़ का दबदबा था। जिसके चलते कौंसिल पर गठबंधन से संबंधित रणदीप कौशल प्रधान थे। हालांकि अभी तक किसी भी दल या समूह की तरफ से प्रधान पद के दावेदार का नाम उजागर नहीं किया गया। मगर कहा यह जा रहा है कि जिस प्रत्याशी को स ार्वाधिक लोगों की तरफ से पसंद किया गया है उसको ही प्रधान पद का दावेदार माना जा रहा है। जबकि अभी पूरी चुनावी प्रक्रिया व संबंधित दल की तरफ से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई। जबकि कुछ निर्दलिय प्रत्याशियों ने भी जीत का परचम फहराया है।

यह हैं विजेता व उप विजेताओं की लिस्ट

वार्ड नंबर विजेता वोटें हासिल कीं उप विजेता वोटें हासिल कीं नोटा को

1. बल¨वदर कौर 614 गुरबख्श कौर 446 12

2. सोम नाथ 416 ज¨तदर बैंस 245 14

3. अमनप्रीत कौर 325 सविता रानी 216 10

4. लाल बहादुर गाधी 601 सरवण कुमार 255 15

5. नरेश कुमार निर्विरोध ---------- --- --

6. सविता 409 ते¨जदर कौर 177 2

7. रेखा रानी 344 जगजीत कौर 254 2

8. निथलेश सोनी 547 गगन घई 511 1

9. बीरता रानी 515 प्रेम ज्योति 264 5

10. न¨रदर घई 627 व¨रदर ¨सह 98 3

11. कुलदीप कौर निर्विरोध --------- --- --

12. पर¨वदर कुमार 375 हरमेश लाल 360 13

13. अनीता निर्विरोध --------- --- --

14. सोढी ¨सह 456 कमलजीत कौर 338 5

15. पर¨मदर कुमार 358 यश पाल 286 4


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.