Move to Jagran APP

'किसान आंदोलन को लेकर हैं हौसले बुलंद'

नवांशहर किरती किसान यूनियन ने गांव बाहड़ मजारा में क्षेत्र के किसान नेताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर यूनियन नेता कुलविदर सिंह वड़ैच अवतार सिंह कट्ट मक्खण सिंह बाहड़ मजारा तरसेम सिंह कुलथम बलवीर सिंह सरपंच बाहड़मजारा व अवतार सिंह कुलथम ने संबोधित किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 10:58 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 07:00 AM (IST)
'किसान आंदोलन को लेकर हैं हौसले बुलंद'
'किसान आंदोलन को लेकर हैं हौसले बुलंद'

जागरण संवाददाता, नवांशहर

prime article banner

किरती किसान यूनियन ने गांव बाहड़ मजारा में क्षेत्र के किसान नेताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर यूनियन नेता कुलविदर सिंह वड़ैच, अवतार सिंह कट्ट, मक्खण सिंह बाहड़ मजारा, तरसेम सिंह कुलथम, बलवीर सिंह सरपंच बाहड़मजारा व अवतार सिंह कुलथम ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन खेती कानून रद करने की जगह किसानों पर जबर कर रही है। किसानों पर झूठे केस डालकर जेलों में बंद किया गया है, नोटिस भेजे जा रहे हैं। मगर, किसानों का संघर्ष चढ़ती कला में है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को बंद करने के लिए केंद्र सरकार घटिया हथकंडे पर उतर आई है। फिर भी किसानों के हौसले बुलंद हैं।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह नौजवानों, किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए नवांशहर में किए जा रहे रोष प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लें। बैठक में बाहड़मजारा, बहुआ, कुलथम, चक्क माईदास, और भरोमजारा के किसान नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मेजर सिंह, जोरावर सिंह, लखविदर सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरदावर सिंह, नछत्तर सिंह बुर्ज, अमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, दविदर सिंह बुर्ज, रघवीर सिंह बहुआ, मोहन सिंह चक्क माईदास भी मौजूद थे।

-----------

किसान संघर्ष के लिए दिल्ली भेजीं 13 क्विंटल पिन्नियां

जागरण संवाददाता, नवांशहर

गांव बड़वा से 13 क्विंटल पिन्नियां दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए भेजी गई हैं। इसे सरबजीत सिंह अटवाल, कुलदीप सिंह अटवाल व सुरजीत सिंह अटवाल अमेरिका निवासी भाइयों की ओर से भेजा गया है। देसी घी, मूंग और सूखे मेवों से भरपूर इन पिन्नियों को सरदार गुरुदेव सिंह की देखरेख में दिल्ली भेजा गया है। किसानी संघर्ष में लगातार आर्थिक और राशन आदि की सहायता करने के लिए कुल हिद किसान सभा के नेता बलवीर सिंह जाडला ने अटवाल भाइयों का धन्यवाद किया है।

इस मौके पर महेंद्र सिंह, शिगारा राम, बलविदर सिंह, रविद्र सिंह, चमन लाल, सरबजीत कौर, कमलजीत कौर,अमनदीप सिंह, बलवीर सिंह, उपेंद्र सिंह व हरपाल सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.