Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए हिम गौरव आइटीआइ में दाखिला शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 04:56 PM (IST)

    हिमाचल व भारत सरकार की ओर से क्राफ्ट ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत संचालित हिम गौरव आइटीआइ संतोषगढ़ में नए सत्र के लिए दाखिला लेने वाले युवाओ में उत्साह पाया जा रहा है।

    Hero Image
    ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए हिम गौरव आइटीआइ में दाखिला शुरू

    जागरण संवाददाता, नंगल : हिमाचल व भारत सरकार की ओर से क्राफ्ट ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत संचालित हिम गौरव आइटीआइ संतोषगढ़ में नए सत्र के लिए दाखिला लेने वाले युवाओ में उत्साह पाया जा रहा है। हिम गौरव के प्रबंधक रणबीर सिंह के अनुसार लॉकडाउन के दौरान आइटीआइ की कक्षाएं ऑनलाईन शुरू कर दी जाएगी तथा छात्र घर बैठे आइटीआइ कोर्स शुरू कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ कोर्स व डिप्लोमा की जानकारी लेने के लिए युवा हिम गौरव के कार्यलय में पहुंच कर दाखिला पंजीकरण करवा रहे हैं। इस बार नए छात्राओं में मकैनिक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में काफी रूची देखी गई। संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, पलंबर तथा डीजल मकैनिक ट्रेड भी चल रहे हैं। भारत सरकार की एनसीवीटी योजना के तहत संचालित आइटीआइ में कोर्स करने वालों को मिलने वाले प्रमाण-पत्र भारत सरकार जारी करेगी जो सरकारी व गैर-सरकारी नौकरियों के लिए पुरे भारत में मान्य होंगे। ट्रेनियों की प्लेसमेंट हिम गौरव संस्था निजी इकाइयों व बहु-राष्ट्रीय कंपनीयों में भी करवाती है।

    हिम गौरव के निदेशक सतीश जोशी ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश व देश के युवाओं को कुशल कारीगर बना कर रोजगार के लिए सक्षम बनाना है, तभी देश में बेरोजगारी को खत्म किया जा सकता है। आईटीआई में प्रशिक्षुओं के लिए होस्टल का निर्माण व अन्य जरूरी प्रबंधों पर भी काम लगभग पूरा हो चुका है। इस मौके पर संस्थान के अनुदेशक मुकेश कुमार, सुमित कुमार व पूनम भी उपस्थित थीं।