राजस्थान से बब्बर खालसा के 5 आतंकी गिरफ्तार, 15 अगस्त पर बड़े हमले की थी योजना
नवांशहर में काउंटर इंटेलिजेंस और पुलिस ने संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। राजस्थान से पांच आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें तीन नाबालिग हैं। स्वतंत्रता दिवस पर हमले की योजना थी। आतंकियों ने नवांशहर में शराब के ठेके पर हैंड ग्रेनेड फेंका था और पुलिस कार्रवाई में एक आतंकी घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, नवांशहर। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर व शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर राजस्थान के टोंक व जयपुर से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें तीन नाबालिग हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट साझा कर बताया कि यह नेटवर्क आईएसआई समर्थक आतंकी हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर विदेश में बैठे मन्नु अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर चला रहे थे।
इस मॉड्यूल की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमले की योजना थी। गिरफ्तार आतंकी कपूरथला के गांव काला संघिया के रहने वाले सोनू उर्फ काली ने गत वीरवार देर रात 11:30 बजे नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) के डॉ. आंबेडकर चौक समीप शराब के ठेके पर हैंड ग्रेनेड फेंका था। मंगलवार को पुलिस सोनू को निशानदेही के लिए गांव मुन्ना लाई थी। यहां उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। इसके साथियों में राजस्थान के जयपुर के गांव डिडावटा का रितिक नारोलिया व तीन अन्य नाबालिग शामिल हैं। इनसे एक हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। राजस्थान में गिरफ्तारी के बाद वहां के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया था कि आरोपित स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली और ग्वालियर में संगीन वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
सोमवार को इन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया था। अब पूछताछ में बीकेआई के नेटवर्क का राजफाश हुआ है। जिला शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी डॉ. महताब सिंह ने बताया कि नवांशहर में शराब के ठेके पर ग्रेनेड फेंकने के बाद इंटरनेट मीडिया पर बीकेआई ने पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में लिखा गया था कि किसी भी धार्मिक स्थल के समीप बने शराब के ठेके को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस पर हमले के लिए मिले थे दो हैंड ग्रेनेड एसएसपी ने बताया कि मॉड्यूल द्वारा आतंकियों को होशियारपुर जिले के गढ़शंकर से दो हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल व कारतूस दिए गए थे। इसका इस्तेमाल 15 अगस्त पर हमले के लिए करना था, लेकिन आतंकियों ने दहशत फैलाने के लिए एक हैंड ग्रेनेड शराब के ठेके पर फेंक दिया।
दूसरे का इस्तेमाल 15 अगस्त को करना था। आतंकियों के खिलाफ नवांशहर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109, 324(5) और 61(2) तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत एक एफआइआर दर्ज की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।