Move to Jagran APP

केसी स्वच्छता रन 2018 चौथी हाफ मैराथन में दौड़े 370 धावक

संवाद सूत्र, नवांशहर : केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा रविवार को केसी स्वच्छता रन 2018 स्वच्छता के

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Mar 2018 11:09 AM (IST)Updated: Mon, 12 Mar 2018 11:09 AM (IST)
केसी स्वच्छता रन 2018 चौथी हाफ मैराथन में दौड़े  370 धावक
केसी स्वच्छता रन 2018 चौथी हाफ मैराथन में दौड़े 370 धावक

संवाद सूत्र, नवांशहर : केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा रविवार को केसी स्वच्छता रन 2018 स्वच्छता के उपलक्ष्य में चौथी हॉफ मैराथन करवाई गई। जिसमें 370 के करीब धावकों ने स्वच्छता मुहिम प्रति जागरूकता टी-शर्ट पहनकर भाग लिया। विजेताओं को 50 हजार के करीब कैश केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी ने इनाम बांटे। मैराथन का केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, केसी के सीइओ मेजर जनरल जीके चोपड़ा, सीईओ स्कूल्स रिटा. कर्नल एसएस मिन्हास, एएडपी डायरेक्टर विकास कुमार, ¨प्रसिपल रा¨जदर कुमार मूम, ¨प्रसिपल बलजीत कौर, ¨प्रसिपल डॉ. शैली रेखी शर्मा, बीएड कार्यकारी ¨प्रसिपल कुल¨जदर कौर, स्कूल ¨प्रसिपल डॉ. मधु चोपड़ा, प्रि¨सपल डॉ. विजय कुमार जोशी, ट्रैफिक इंचार्ज एएसआइ रतन ¨सह इत्यादि ने हरी झंडी देकर लड़के, लड़कियों, बुर्जुगों के बीच 5-5 मिनट का अंतराल रख कर रवाना की। यह मैराथन कॉलेज से करियाम रोड की नहर के साथ-साथ मुसापुर रोड से, डीएवी स्कूल के पीछे, गांव महालों, भीन, चौहडा से होते हुए केसी ग्लोबल स्कूल डघाम पहुंची। यहां ¨प्रसिपल डॉ. राकेश गुप्ता व अन्य स्कूल सदस्य ने इनका स्वागत किया। रास्ते में इनके लिए कई स्थानों पर लोगों ने तथा कॉलेज स्टाफ जल का प्रबंध भी किया था। इस दौड़ में बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गो लड़कियों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता खिलाडि़यों को 50 हजार रुपये के नगद इनाम तथा सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन कॉलेज की अनामिका, वर्षा, लवजीत कौर व काजल ने संयुक्त रूप से किया। केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी ने कहा कि यह दौड़ स्वच्छता के मकसद से करवाई गई है। यह रहे परिणाम

loksabha election banner

इस मैराथन रेस में 35 साल से कम उम्र वर्ग की लड़कियों में ब्रहमजोत कौर ने पहला, इंद्रजीत कौर ने दूसरा व सुमन देवी ने तीसरा स्थान पाया है और सिमरनजोत व रिग¨जन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 35 साल के नीचे के (लड़कों) में कुल¨वदर ¨सह ने पहला, प्रदीप ¨सह ने दूसरा, नवीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 36 से 60 साल (वर्ग में) पुरुषों में कैप्टन जरनैल ¨सह ने पहला, ज¨तदर ¨सह ने दूसरा स्थान पाया है। वहीं 60 साल के उपर के वर्ग में चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय एथलीट गुरदियाल ¨सह सैनी ने पहला स्थान पाया है। इन सभी को चेयरमैन प्रेम पाल गांधी व कॉलेज के सीईओ तथा ¨प्रसिपल ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। इनको किया सम्मानित

मैराथन में बढि़या सेवाओं के लिए एएसआइ रतन ¨सह व आइवीवाई अस्पताल व राजा अस्पताल की टीम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ¨प्रसिपल डॉ. राकेश गुप्ता, सरुप ¨सह, एचआर हरबंस ¨सह, नवजोत ¨सह, देव इंद्र, पीआरओ विपन कुमार के साथ समस्त स्कूल व कॉलेजों का स्टाफ आदि हाजिर रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.