Punjab Crime News: राजस्थान की गंगा कनाल में डूबने से युवक की मौत, शक के घेरे में आए दोस्त; केस दर्ज
Punjab Crime News राजस्थान की गंगा कनाल में युवक की डूबने से मौत हो गई। शक के घेरे में आए दो दोस्तों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच भी जारी है। पानी पीने के लिए नहर किनारे रुके थे।
जागरण संवाददाता, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)। रास्ते से बाइक पर बिठा कर घूमने ले गए दोस्तों की लापरवाही से एक युवक की राजस्थान की गंगा कनाल में बहने से मौत हो गई। मृतक का शव राजस्थान पुलिस के हाथ लगा और उन्होंने 72 घंटे रखने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
उधर, दूसरी तरफ गांव बाम में परिवार अपने बेटे की करीब एक माह से तलाश कर रहा था। जिसकी सारी कहानी अब साफ हुई है। क्योंकि दोस्तों ने शेर सिंह पुत्र ज्यून सिंह के बहने की सूचना उसके परिवार को दी ही नहीं।
दोनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज
अब जब सच सामने आया तो थाना सद मलोट पुलिस ने दोनों आरोपित दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण यह पता चला है कि तीनों दोस्त गंग कनाल नहर के किनारे लगे नल से पानी पी रहे थे कि इसी दौरान शेर सिंह का पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गया। उसे बचाने के स्थान पर दोनों दोस्त अपने घर को लौट आए और किसी को घटना की सूचना भी नहीं दी। फिलहाल आरोपित फरार हैं।घर से काम पर गया था शेर सिंह
पुलिस को दी शिकायत में हरबंस सिंह पुत्र ज्यून सिंह निवासी गांव बाम ने बताया कि 25 जुलाई को उसका भाई शेर सिंह सुबह घर से काम पर गया था। लेकिन शाम को वह घर वापस नहीं लौटा। जिसकी हमने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। हम अपने स्तर पर नहरों के हेड पर जाकर भी पता किया।यह भी पढ़ें: Moga Crime: मोगा में प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
31 जुलाई को वह अपने भाई शेर सिंह की तलाश करते हुए गांव साधूवाला राजस्थान के हेड पर गए जहां उसे पता चला कि एक लावारिस शव यहां नहर से मिला है। जिसे राजस्थान की जवाहर नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है। वह जब वहां पहुंचे तो पता चला कि 72 घंटे रखने के बाद पहचान नहीं होने पर उसका संस्कार कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।