Move to Jagran APP

शिक्षा का निजीकरण कर रही सरकार

डेमोक्रेटिक मुलाजिम फैडरेशन द्वारा अध्यापकों के संघर्ष की हिमायत करते प्रांतीय नेता जस¨वदर झबेलवाली, पवन कुमार अध्यापक नेता, जसवीर ¨सह तक्खी पीडब्लयूडी, जगसीर ¨सह वन नेता, रमनजीत कौर मिड डे मील नेता, कर्मजीत कौर आशा ने कहा कि पंजाब सरकार निजीकरन की लोक विरोधी नीतियों के तहत पंजाब के बच्चों के पास से मियारी शिक्षा छीनने पर तुली हुई है। यह सरकार

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Oct 2018 04:42 PM (IST)Updated: Sat, 20 Oct 2018 04:42 PM (IST)
शिक्षा का निजीकरण कर रही सरकार
शिक्षा का निजीकरण कर रही सरकार

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

prime article banner

डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन द्वारा अध्यापकों के संघर्ष की हिमायत करते प्रांतीय नेता जस¨वदर झबेलवाली, पवन कुमार अध्यापक नेता, जसवीर ¨सह तक्खी पीडब्लयूडी, जगसीर ¨सह वन नेता, रमनजीत कौर मिड डे मील नेता, कर्मजीत कौर आशा ने कहा कि पंजाब सरकार निजीकरण की लोक विरोधी नीतियों के तहत पंजाब के बच्चों के पास से शिक्षा का अधिकार छीनने पर तुली हुई है। यह सरकार 8886 एसएसए, रमसा, आदर्श व मॉडल स्कूल अध्यापकों को पूरी वेतनों पर रेगुलर करने की बजाए 65 से 75 प्रतिशत वेतन कटौतियों का शिकार बनाने, अध्यापक नेताओं की विक्टेमाइजेशन करने, 5178 अध्यापकों का नवंबर 2017 से रेगुलर होने का नोटिफिकेशन न जारी करने, पिक्टस के अधीन रेगुलर कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में शिफ्ट न करने, आदर्श स्कूल (पीपीपी मोड), ईजीएस, एआईई, एसटीआर,आईईवी, आईईआरटी, शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को पक्के करने की नीति न बनाने, महंगाई भत्ता व 6वें वेतन कमिशन की रिपोर्ट न जारी करने, वर्ष 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर पुरानी-पेंशन प्रणाली बहाल न करने, अखौती प्रोजेक्टों के माध्यम से शिक्षा को तहस-नहस कर रही है। इस सब के लिए मुख्य आरोपी शिक्षा-सचिव, शिक्षा-मंत्री, वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री सामूहिक रूप में आरोपी हैं। अध्यापक वर्ग के साथ- साथ अन्य मुलाजिमों में इनके खिलाफ रोष है। वह आज पटियाला में बड़ी रैली कर रोष व्यक्त करेंगे। इस रैली में डेमोक्रेटिक मुलाजिम फैडरेशन द्वारा बड़ी संख्या में शमूलियत की जाएगी।

इस अवसर पर पवन कुमार, राज¨वदर ¨सह, सुभाष चन्द्र, धीरज कुमार, कुल¨वदर ¨सह, राजेन्द्र ¨सह, रोमी बांसल, मिठ्ठन लाल बाई, बलदेव ¨सह, गुरजीत ¨सह, चरणजीत ¨सह, बलबीर ¨सह, रणजीत ¨सह उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.