श्री मुक्तसर साहिब, जागरण संवाददाता। थाना बरीवाला की पुलिस ने 14 ग्राम हेरोइन व 30 लीटर लाहन व चालू भट्ठी के साथ अलग अलग स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसआइ मंगल सिंह ने बताया कि गांव सराएनागा में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान एक कार नंबर डीएल सीएई 9422 आती दिखाई दी,जिसको संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया तो कार में सवार चारों लोग गाड़ी से उतर गए।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

जब कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपितों की पहचान जगजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, आकाशदीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह, जसप्रीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह निवासी मराड़ कलां के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

भट्ठी चला कर अवैध शराब कर रहे थे तैयार

इसी तरह बरीवाला पुलिस ने 30 लीटर लाहन व एक चालू भट्ठी के साथ दो लोगों को काबू किया है। एएसआइ करमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव झबेलवाली में खेत में बने एक कमरे में सुरजीत सिंह पुत्र भूप सिंह व कौर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी संगराणा भट्ठी चला कर अवैध शराब तैयार कर रहे हैं। जहां रेड कर दोनों आरोपितों को 30 लीटर लाहन व चालू भट्ठी के साथ गिरफ्तार किया गया।

मुक्तसर से दूसरा मामला

विभिन्न थानों की पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनसे नौ हजार 750 रुपये भी बरामद किए हैं।

एएसआइ हरजीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी पुलिस मुक्तसर ने गोनियाना रोड श्मशानघाट के पास राजविंदर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गोनियाना रोड को दड़ा सट्टा लगाते गिरफ्तार किया गया। वहीं इससे 750 रुपये भी बरामद किए गए।

नौ हजार रुपये बरामद

इसी तरह थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते एक व्यक्ति को काबू कर उससे नौ हजार रुपये बरामद किए हैं।

एएसआइ रछपाल सिंह ने बताया कि लंबी रोड फाटक के पास अपनी दुकान में दीपक पुत्र नछतर सिंह निवासी लक्षमी नगर को दड़ा सट्टा लगाते गिरफ्तार कर उससे नौ हजार रूपये बरामद किए गए। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Edited By: Jagran News Network