Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live In Relation में रह रही युवती ने दिया बच्ची को जन्म, लवर ने शादी करने से किया इनकार; आरोपित फरार

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:06 PM (IST)

    लिव इन रिलेशन में रहते हुए गर्भवती हुई युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। युवती को गर्भवती करने वाला युवक अब शादी करने से मुकर गया है जिसके बाद युवती पुलिस के पास गई है। उसने अपने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज भी किया है। युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाए थे।

    Hero Image
    Live In Relation में रह रही युवती ने दिया बच्ची को जन्म, लवर ने शादी करने से किया इनकार

    संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)। लिव इन रिलेशन में रहते हुए गर्भवती हुई युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उधर, युवती को गर्भवती करने वाला युवक अब शादी करने से मुकर गया है, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर थाना कोटभाई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए बयान में बठिंडा जिले की रहने वाली 24 वर्षीय पीड़ित युवती ने बताया कि वह मुक्तसर के अबोहर रोड निवासी हैप्पी सिंह पुत्र सुखपाल सिंह के साथ करीब सात वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रही है। हैप्पी सिंह ने उसे शादी करने का भरोसा दिया था और वह अब गांव भलाई आना में किराए के मकान में एक साथ रहते थे। 

    बच्ची को दिया जन्म 

    यहां हैप्पी सिंह उसे धमकियां देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा जिस कारण वह गर्भवती हो गई थी। अब उसने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद वह अपनी मां के पास अपने गांव में रह रही है। अस्पताल में बच्ची को जन्म देने के बाद वह पुलिस को बयान देने में सक्षम नहीं थी। अब उसकी तबीयत थोड़ी ठीक होने पर उसने पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई है। 

    फिलहाल आरोपित फरार

    पीड़िता की शिकायत पर पहले थाना नेहियां गांव में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बाद में वहां की पुलिस ने यह केस थाना कोटभाई थाने में रेफर कर दिया है। कोटभाई पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल आरोपित फरार है।