Move to Jagran APP

100 मीटर रेस में रजनी प्रथम व गुरमीत कौर रही द्वितीय

गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स में 44वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें 400 200 100 मीटर रेस लंबी छलांग डिस्कस थ्रो थ्री लेग रेस शॉटपुट जेवलिन थ्रो सेकरेस आदि करवाई गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Feb 2020 11:45 PM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 11:45 PM (IST)
100 मीटर रेस में रजनी प्रथम व गुरमीत कौर रही द्वितीय
100 मीटर रेस में रजनी प्रथम व गुरमीत कौर रही द्वितीय

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स में 44वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें 400, 200, 100 मीटर रेस, लंबी छलांग, डिस्कस थ्रो, थ्री लेग रेस, शॉटपुट, जेवलिन थ्रो, सेकरेस आदि करवाई गई। एडीसी हरिदर सिंह सरां मुख्य अतिथि और अमनदीप सिंह महाशा फत्तणवाला ने विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। शाम के सेशन पर मुख्य अतिथि के तौर पर सदस्य स्थानीय प्रबंधकीय समिति मनजीत सिंह बरकंदी ने शिरकत की। एडीसी ने एथलेटिक मीट का आगाज किया। एडीसी ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व के बारे में बताया। खेल युवा पीढ़ी को अच्छे गुण सिखाने के लिए अनमोल भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि हार जीत जिंदगी का हिस्सा हैं। शाम के समाप्ति सेशन के मुख्य अतिथि मनजीत सिंह बरकंदी ने युवा पीढ़ी को खेल से प्यार, सहयोग और अनुशासन की भावना लेकर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मनजीत सिंह बरकंदी, सरूप सिंह नंदगढ़, डॉ. राणा बलजिंदर, नवजोत कौर, डॉ. गगनदीप कौर, सुरिंदर कौर और हरविंदर सिंह विर्क ने ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके महाविद्यालय की प्रबंधकिए समिति व स्टाफ द्वारा पूर्व चेयरमैन ब्लाक समिति दलीप सिंह, अजैब सिंह, रिटायर्ड एईओ मुक्तसर शमशेर सिंह बराड़, सर्कल प्रधान, शिरोमणी अकाली दल जगवंत सिंह लम्बी, ओएसडी बलजिदर सिंह बिदर, सरपंच लंडे रोडे पूरन सिंह, धर्मेंद्र सिंह मनजीत सिंह औलख, गुरजिदर सिंह, सतपाल सिंह मान, दर्शन सिंह डीपी, अमरजीत सिंह कबड्डी प्रशिक्षक और विशेष तौर पर इस एथलेटिक मीट में सहयोग देने के लिए पहुंचे डॉ. राम सिंह, बलराज सिंह, गुरप्रीत सिंह मान, गुरविंदर सिंह, रणजीत सिंह, नगिदर सिंह ग्रेवाल का विशेष तौर और धन्यवाद किया। खेल के परिणाम: 400 मीटर रेस में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान बेअंत कौर, नवदीप कौर और राधा रानी ने, डिस्कस थ्रो में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान नवदीप कौर, मनजिंदर कौर और राधा रानी ने, शॉटपुट में से क्रमवार स्थान मनदीप कौर, बेअंत कौर और मनजिंदर कौर ने, जैवलिन थ्रो में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान राधा रानी, नवदीप कौर और गननदीप कौर ने, थ्री लेग रेस बीच में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान गगनदीप और ॠतिका, सरबजीत और हरमनदीप, शीनम रानी और हरदीप कौर ने, 200 मीटर रेस बीच में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान गुरमीत कौर, रजनी और मनजिंदर कौर ने, ओबस्टेकल रेस में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय स्थान नवदीप कौर, बलजीत कौर और दिया ने, लॉग जंप में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान रजनी, गुरमीत कौर और बेअंत कौर ने, 100 मीटर फाइनल बीच में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान रजनी, गुरमीत कौर और बेअंत कौर ने, मिट्टी का बर्तन रेस में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान शीनम, लखविंदर कौर और लवप्रीत कौर ने प्राप्त किया। सेकरेस में से क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान शीनम, सरबजीत और गगनदीप कौर ने हासिल किया। बेस्ट एथलीट का खिताब राजवीर और नवदीप कौर को मिला।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.