पौने सात करोड़ से नया म्युनिसिपल भवन अब स्टेडियम वाली जगह बनेगा

नगर निगम मुलाजिमों के विरोध के बाद आखिरकार निगम के अधिकारियों ने 676.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए म्युनिसिपल भवन के दूसरी जगह का चयन कर सरकार से मंजूरी ले ली है।