Move to Jagran APP

सेवा और कर्म को धर्म बना बिखेर रहे मुस्कान

जिले की स्थापना के साथ ही साल 1996 में किशोर चंद सचदेवा के निर्देशन में कुछ व्यवसायी दोस्तों ने राइसब्रान डीलर्स एसोसिएशन के रूप में एक धार्मिक संस्था का गठन किया था।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 09:45 PM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 09:45 PM (IST)
सेवा और कर्म को धर्म बना बिखेर रहे मुस्कान
सेवा और कर्म को धर्म बना बिखेर रहे मुस्कान

सत्येन ओझा, मोगा : जिले की स्थापना के साथ ही साल 1996 में किशोर चंद सचदेवा के निर्देशन में कुछ व्यवसायी दोस्तों ने राइसब्रान डीलर्स एसोसिएशन के रूप में एक धार्मिक संस्था का गठन किया था। स्थापना करने वाले कारोबारियों ने शायद ही कभी सोचा होगा कि ये संस्था सेवा कर्म को ही धर्म बनाकर समाज के वंचित, अभावग्रस्त लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने को ही अपना धर्म बना लेगी। स्थापना के 23 साल बाद संस्था की यही हकीकत है।

loksabha election banner

संस्था से जुड़े पदाधिकारी धार्मिक कार्यक्रमों में तो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते ही हैं। जरूरतमंद की मदद के लिए संस्था सबसे पहले हाथ आगे बढ़ाती है। आज ये संस्था कई बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्चा वहन कर रही है। बड़ी बात ये है कि उन बेटियों को ये तक नहीं पता कि उनकी पढ़ाई का खर्चा कौन वहन कर रहा है। यहां पर आया टर्निंग प्वाइंट

दो साल पहले राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन की कमान युवा समाजसेवी नवीन सिगला के हाथों में आई थी। नवीन सिगला के सामने सबसे बड़ी चुनौती पांच साल पहले दो गुटों में बिखर चुके राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन को एक करने की थी।, उन्होंने संस्था को एक करने का माहौल बनाना शुरू कर दिया था। राइसब्रान डीलर्स एसोसिएशन के लिए सबसे ज्यादा दान करने वाले फिरोजपुर के बड़े व्यवसायी कृष्ण मित्तल, निर्धन निकेतन आश्रम हरिद्वार के संत राम कृष्ण जी महाराज व शहर की कुछ गण्यमान्य हस्तियों दीपक कोछड़, रवि पंडित, सुशील मिड्डा आदि की मध्यस्थता के चलते नवीन सिगला अपने इन प्रयासों में सफल रहे। इसके लिए उन्होंने राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन का चेयरमैन का पद भी त्याग दिया। दोनों संस्थाओं के एक होने पर संस्था के सभी पदों को समाप्त कर 14 सदस्यीय कार्यकारी समिति बना दी, जिसमें 12 सदस्य मौजूद रहकर संस्था के लिए कोई भी फैसला ले सकते हैं। नवीन अब उन्हीं 14 मेंबर्स के सदस्य हैं। संस्था के सदस्यों में नवीन सिगला, राजमकल कपूर, सुबोध जिदल, सुरिदर कुमार डब्बू, विजय गोयल, संदीप जिदल, अशोक अरोड़ा, राजेश अग्रवाल, कृष्ण तायल, प्रेम जिदल, राकेश कुमार, मोहनलाल गोयल, दिनेश जिदल, निशांत मित्तल शामिल हैं।

समाजसेवा के साथ शहर के सुंदरीकरण का उठाया बीड़ा

संस्था डीएम कॉलेज के चार बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठा रही है। स्वामी वेदांतानंद पार्क का सुंदरीकरण कराकर शहर के लोगों को बड़ी सुविधा दी। स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। बड़ी बात ये है शहर के सरकारी टॉयलेट जो हमेशा बदहाल व दुर्गंध फैलाने वाले बने हुए थे, उनकी सफाई व रखरखाव का जिम्मा संस्था के पदाधिकारियों ने उठाते हुए उनकी कायापलट की। उन्हें आम लोगों के लिए उपयोगी बनाया। शहर के स्कूलों में जहां से भी डिमांड आती है, बच्चों के लिए आरओ सिस्टम लगाकर स्वच्छ व शुद्ध पानी की व्यवस्था करा रहे हैं। फ्रिज उपलब्ध कराए हैं। गोशालाओं के लिए तूड़ी, गायों की दवाओं, वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। ये हैं संस्था के स्थायी कार्यक्रम

सितंबर महीने में विशाल भगवती जागरण, साल में एक बार जनवरी-फरवरी में वार्षिक लंगर, भाव रस संध्या। संस्था के नवीन सिगला बताते हैं कि राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन के सालाना जागरण की खास बात ये है कि हर साल माता ज्वाला जी मंदिर से श्रद्धापूर्वक ज्योति लेकर आते हैं, जागरण की समाप्ति पर ज्योति को मां ज्वाला जी के लिए विदाई भी उसी रीति-रिवाज के साथ करते हैं। संस्था के जागरण में अब तक मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल, अनुराधा पौड़वाल, नरिदर चंचल, कविता पौड़वाल, सिरदूल सिकंदर, कुमार विशु, हंसराज हंस, सुरिदर छिदा, मास्टर सलीम, साध्वी पूर्णिमा, चित्र विचित्र, जॉनी सूफी, लखबिदर वडाली, फिरोजखान, मनी लाड़ला जैसे नामी कलाकार मां का गुणगान कर चुके हैं। बॉक्स-

प्रशासन भी मांगता है मदद

राइसब्रान डीलर्स एसोसिएशन ने जिस प्रकार से समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आकर काम करने का जज्बा दिखाया है, उसके चलते अब जिला प्रशासन भी संस्था की मदद ले रहा है। हाल ही में डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस शहर के सूरज नगर स्थित झुग्गी बस्ती के स्कूल में गए थे, जहां 75 साल के बुजुर्ग एडवोकेट चंद्रभान खेड़ा झुग्गी बस्ती के बच्चों के लिए एक स्कूल चला रहे हैं। उनके प्रयास को देखते हुए डीसी संदीप हंस को लगा कि ये प्रयास निसंदेह समाज में बड़ा परिवर्तन लाने वाला है, उन्होंने राइसब्रान डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही खुद उन्होंने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना में शामिल कर सरकारी स्तर पर भी स्कूल को मदद का भरोसा दिया। डीसी का निर्देश मिलते ही संस्था के पदाधिकारियों ने अगले दिन ही स्कूल का विजिट कर उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की तैयारी कर ली है, अगले कुछ दिनों में उस पर काम शुरू हो जाएगा। दानामंडी में सात को होगा जागरण

राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन का सालाना भगवती जागरण इस बार सात सितंबर को पुरानी दाना मंडी में आयोजित किया जा रहा है। जागरण में मां भगवती का गुणगान बॉलीवुड गायक लखविदर वडाली व फिरोज खान करेंगे। जागरण के निमंत्रण पत्र शुक्रवार देर रात को डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, एडीसी जनरल व निगम कमिश्नर अनीता दर्शी ने जारी किए। डीसी ने इस मौके पर कहा कि एसोसिएशन कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में लेने से पहले एक बार उनसे चर्चा जरूर करें, ताकि उस प्रोजेक्ट को और भी बड़ा व ज्यादा उपयोगी बनाया जा सके। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग पहुंचे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.