संवाद सहयोगी, मोगा : जीटी रोड पर मंगलवार को पंजाब बैंक इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से मांगों को लेकर ओबीसी बैंक के बाहर देश व्यापी हड़ताल के मद्देजनर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इस मौके पर संबोधित करते पंजाब बैंक इंप्लाइज फेडरेशन मोगा के अध्यक्ष धर्मपाल, चेयरमैन वरिदर कौड़ा, अमित सहगल, वेद शर्मा व जोगिदर पाल ने कहा कि देश भर में फेडरेशन के आह्वान पर देश भर के करीब 2.5 लाख कर्मचारी देश व्यापी हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दस बैंकों को मिलाकर सिर्फ चार बैंक बना दिए है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते कहा कि बैंकों का आपस में मिलाना बंद किया जाए, बैंकों में सुधार के नाम पर बनवाए जा रहे काले कानून बंद किए जाएं, कार्पोरेट सैक्टर को खराब हुए कजे जल्दी वसूल किए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बैंकों व मुलाजिमों से गलत व्यवहार करना बंद न किया तो जत्थेबंदियां तीव्र संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में पंजाब बैंक इंप्लाइज फैडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप