कार सवार कांस्टेबल 100 ग्राम हेरोइन और रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार

। सीआइए स्टाफ बाघापुराना की पुलिस टीम ने डगरू स्थित रेलवे फाटक के पास सौ ग्राम हेरोइन . 32 बोर रिवाल्वर तथा ब्रीजा कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।