Move to Jagran APP

गुरु दिखाता है सही मार्ग : सहज

मोगा : गीता भवन में मकर संक्रांति पर सत्संग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सामूहिक रूप में श्रद्धालुओ ने गणपति पूजन व श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 03:58 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 05:41 PM (IST)
गुरु दिखाता है सही मार्ग : सहज
गुरु दिखाता है सही मार्ग : सहज

संवाद सहयोगी, मोगा : गीता भवन में मकर संक्रांति पर सत्संग का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सामूहिक रूप में श्रद्धालुओ ने गणपति पूजन व श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

prime article banner

इस दौरान स्वामी सहज प्रकाश ने कहा कि पौष मास की समाप्ति पर जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता। इस महीने में तीर्थ स्नान, पुण्य दान व संतों की शरण में जाने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। गुरु हमारा मार्गदर्शन करते हैं, हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। स्वामी सहज प्रकाश ने कहा कि हम जिस भी देव की आराधना करते हैं। वह इष्ट प्रसन्न होकर हमारी समस्त मनोकामना पूर्ण करते है। हमें सच्चे मन से अपने गुरु की पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ईश्वर पर विश्वास रखता है वह भवसागर से पार हो जाता है। ऐसे भक्तों पर आए कष्टों का निवारण भी करते हैं। संकीर्तन मंडल की मोहनी ¨जदल, नीना, कांता बजाज ने मेरे गुरु दा द्वारा बड़ा सोहना लगदा.,दिल दिया मैंने उसके हवाले मेरे मुरली वाले.., तेरे जेहा सोहना होर नई होना.., मेरे अरमां संवरने लगे हैं झोलिया सबकी भरने लगे है.., आदी भजनों द्वारा अपनी हाजिरी लगवाई। समापन पर आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर म¨हद्र ¨जदल, राम रछपाल, पवन अग्रवाल, हरि ओम, नीना ¨सगल, बलदेव लूथरा के अलावा अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.