संवाद सहयोगी, मोगा : गांव लौहारा में करवाए जा रहे बाबा दामूशाह के मेले के चौथे दिन प्रमुख साहित्यकार गुरमीत कड़ियालवी द्वारा लिखा नाटक तूं जा डैडी निर्देशक कीर्ती कृपाल की टीम द्वारा खेला गया।
नाटक पंजाब की नशे से ग्रस्त नौजवान पीढ़ी की असल तस्वीर पेश करने में कामयाब रहा। नशे से उजड़ रहे घरों व नशेड़ी व्यक्तियों के पारिवारिक सदस्यों की हालत इस नाटक में बखूबी से मंचन किया गया। इस नाटक की सबसे बड़ी प्राप्ति यह रही कि इस द्वारा नशेड़ी व्यक्तियों के अंदर धड़कते दिल की पेशकश बड़े बढि़या ढंग से की गई। नाटक में जगजीत गुरु ने किसान नेता धर्म सिंह, अमोलक सिंह ने एनआरआइ करनैल सिंह, हैप्पी प्रिंस ने नशे के शिकार नौजवानों पर नाटक पेश किया गया। नाटक मेले में मुख्यातिथि नावलकार बलदेव सिंह ने कहा कि अगर नौजवान प्रण कर लें तो हर किस्म की लूटपाट व कुरीतियों पर काबू पाया जा सकता है। इस अवसर पर तहसीलदार पवन गुलाटी, पुरुषोत्तम लाल नायब तहसीलदार, बलदेव सिंह सड़कनामा, गुरमीत कड़ियालवी, डॉ. दलजीत सिंह संधू ने नाटक के कलाकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जसविदर सिंह, हरनेक सिंह रोडे, कहानीकार राजविदर राजा, डॉ. अमनजोत सिंह, दर्शन संघा, कृष्ण प्रताप, नवजीत सिंह, इंद्रप्रीत सिंह बंटी, प्रकाश राजपूत, लौहारा के सरपंच भी उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप