Move to Jagran APP

हरि बोल हरि बोल, हरे कृष्णा हरे कृष्णा की धुन पर झूमे श्रद्धालु

स्थानीय चोखा पैलेस में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव समिति की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Aug 2019 12:31 AM (IST)Updated: Mon, 19 Aug 2019 12:31 AM (IST)
हरि  बोल हरि  बोल, हरे कृष्णा हरे कृष्णा  की धुन पर झूमे श्रद्धालु
हरि बोल हरि बोल, हरे कृष्णा हरे कृष्णा की धुन पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, मोगा : स्थानीय चोखा पैलेस में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव समिति की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में इस्कॉन की लुधियाना टीम से नरोत्मानंद दास के नेतृत्व में भव्य एवं अलौकिक हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। मोगा की धरती पर प्रथम बार हुए इस आयोजन में नरोत्मानंद दास ने जय जय राधा माधव बिहारी, हरी बोल हरी बोल हरे कृष्णा हरे कृष्णा की संगीतमय नाम रस ., की ऐसी धुन छोड़ी भक्तजन कान्हा के रंग में रंग गया। नरोत्मानंद दास ने कहा कि संसार की कोई भी ऐसी वस्तु नहीं जो हमारे मन को साफ कर दे। जिस प्रकार रुमाल मिटटी वाले पानी में गिर जाए तो वह साफ पानी से ही साफ होता है, उसी प्रकार विषय विकारो से भरा हमारा मन हरिनाम के रस से ही सवच्छ हो सकता है। भगवान श्री कृष्ण के जीवन मूल्य पर आधारित श्रीमद् भागवत गीता के प्रसंगों को श्रद्धालुओं को अपने जीवन आदर्श बनाने और उनका पालन करने का आह्वान किया समागम में आयोजकों द्वारा भव्य एवं दिव्य दरबार सजाया गया था। श्री कृष्णा झूले की शोभा देखने योग्य थी।

loksabha election banner

समागम में विधायक डॉ. हरजोत कमल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने इस आयोजन की शुभकामनाएं दी। दरबार में माल्यार्पण जगदीप पुरी ने की । झूला पूजन शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बांसल, ज्योति प्रज्वलित नवीन सिगला ने की। भगवान की महाआरती अनूप गोयल और गगनदीप गोयल ने की। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव समिति के प्रमुख सदस्य राजपाल ठाकुर, डॉ. सीमांत गर्ग, विनोद गोयल काका, नवीन सूद, दिनेश बंसल, यशपाल सैनी, विकास सिगला, नितिन गर्ग, हर्ष गोयल ने कहा कि नवंबर महीने में विशाल जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन समस्त मोगा शहर के सहयोग से किया जाएगा। यह संकीर्तन इसी लड़ी के तहत आयोजित किया गया है। इस आयोजन में सीनीयर डिप्टी मेयर अनिल बंसल, एडवोकेट अजय गुलाटी मनमोहन जिदल, हर्ष बांसल, गगन नोहरिया, गौरव गर्ग, भारत गुप्ता, सुधीर कोहली, गौरव कपूर, नितिन गर्ग, विकास सिगला, सुभाष ग्रोवर, सीए रविद्र गोयल, सीए प्रेम सिगला, नरेश गोयल किट्टू, भरत गुप्ता, रामपाल गुप्ता, विकास जिदल, प्रवीण गोयल, पवन सिगला, पंडित महेंद्र नारायण झा, सुरेंद्र अग्रवाल, लीना गोयल, रिकल गुप्ता, सोनिया गोयल, नीरज दीहार, मिकी सोढी, सुमन मल्होत्रा, प्रोफेसर सुरेश मल्होत्रा, जय राम अरोड़ा, अमित कुमार कक्कड, गौरव कपूर, राहुल सोलंकी, ऋषि सूद, कशिश बंसल, ईशु सिगला, रोहित कंडा, पवन कुमार, धर्मेद्र सिंह बेदी, सतपाल सत्तू, भूपेंद्र सिंह, मीणा, स्वर्ण मित्तल, संजीव मंगला, केशव बंसल, ऋषभ गर्ग, विवेक अग्रवाल, गोपाल कंसल, अमित गर्ग, कृष्ण तायल, प्रेम जिदल, राज कमल कपूर, राकेश गुप्ता, प्रवीण सच्चर, अनिरुद्ध गोयल, विक्रम सच्चर, अमरजीत, अंबी, राजीव तांगडी, सुरेश मिड्ढा, सुखचैन सिंह, दिनेश कटारिया संजीव कुमार सोनू सुखदेव सिंह अरोड़ा रमन मक्कड़ सहित सैकड़ों की संख्या में श्री कृष्ण भगत उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.