Move to Jagran APP

सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे किसान, रोजाना जल रही पराली

किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए डीसी के आदेश पर गठित टीमों की शिकायत पर पुलिस ने पराली जलाने वाले 73 और किसानों पर केस दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 07:34 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 07:34 PM (IST)
सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे किसान, रोजाना जल रही पराली
सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे किसान, रोजाना जल रही पराली

संवाद सहयोगी, मोगा : किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए डीसी के आदेश पर गठित टीमों की शिकायत पर पुलिस ने पराली जलाने वाले 73 और किसानों पर केस दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। जिले में अब तक 398 किसानों के खिलाफ पराली जलाने पर केस दर्ज किए गए हैं। वही पुलिस ने कई किसानों को काबू किया था, लेकिन किसानों द्वारा किए जा रहे रोष प्रदर्शनों को लेकर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।वीरवार को दर्ज किए गए मामलें में सबसे ज्यादा मामले कस्बा धर्मकोट में दर्ज हुए है।

loksabha election banner

थाना सिटी साउथ मोगा सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार सुरिंदर कुमार पब्बी मोगा टीम नंबर छह स्टूब बरमिग मोगा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरबंस सिंह, बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, सन्दीप सिंह, गुरमीत कौर निवासी गांव मलीया वाला को पराली जलाने पर गिरफ्तार कर लिया बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। वही उक्त थाने में तैनात सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार सुरिंदर कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महेंद्र सिंह, शविंदर सिंह, परमजीत सिंह गांव तारेवाला, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह गांव बुधसिंह वाला ने पराली को आग लगाई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया।

थाना मैहना के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार धर्मकोट ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बूटा सिंह, मग्गर सिंह, निर्मल सिंह गांव दाता ने अपने अपने खेत में धान की पराली को आग लगा कर जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना की है।

थाना समालसर के सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि सुखचरन सिंह नायब तहसीलदार बाघापुराना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नानक सिंह, चंद सिंह, अंग्रेज सिंह, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह गांव समालसर ने अपने अपने खेत में धान की पराली को आग लगा कर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना की है। थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि राजेश कुमार नायब तहसीलदार बाघापुराना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गुरप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह गांव राजेआना, अमरजीत कौर वासी राजेआना, गुरप्रीत सिंह निवासी बाघापुराना ने अपने अपने खेत में धान की पराली को आग लगा कर जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना की है। धर्मकोट में जली सबसे ज्यादा पराली

थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अवतार सिंह निवासी धर्मकोट ने अपने खेत में धान की पराली को आग लगाई है। वहीं सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार धर्मकोट ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अवतार सिंह, जगतार सिंह, जसमेर सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलवीर कौर पत्नी स्व. करनैल सिंह, सुखजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरमेज सिंह, सुखदेव सिंह, सुच्चा सिंह निवासी जलालाबाद पूर्वी, सुखविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, दविंदर सिंह गावं लोहगढ़, अजीत सिंह, मुकंद सिंह, गुलाब सिंह कस्बा धर्मकोट, सुखचैन कौर विधवा किक्कर सिंह, कुलवंत कौर पुत्री किक्कर सिंह, सुखपाल सिंह, गुरचरन सिंह, गुरबचन सिंह गांव इज्जतवाला, सुरजीत कौर पत्नी जीत सिंह, सुखदेव कौर पत्नी दर्शन सिंह, दर्शन सिंह पुत्र भोला सिंह, सुखदेव सिंह गांव रेड़वां, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, मेजर सिंह, धर्म सिंह, कर्म सिंह, गुरबचन सिंह, हरनेक सिंह, इकबाल सिंह, संगत सिंह, निर्भय सिंह गांव संगला, बखतौर सिंह, हरदित्त सिंह, जसमीत कौर पत्नी संतोख सिंह, जर्नैल सिंह, परमजीत कौर, सर्बजीत सिंह, चमकौर सिंह, लहौर सिंह, गुरमेल सिंह, लाल सिंह, हाकम सिंह, दर्शन सिंह, सरबन सिंह, बिक्कर सिंह, कुलविन्दर सिंह, समिन्दर सिंह गांव फतेहगढ़ कोरोटाना ने पराली को आग लगा कर जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.