Move to Jagran APP

पराली जलाने वाले 40 किसानों पर केस

जिले में पराली जलाने व व बिना एसएमएस लगा धान की कटाई करने वाले 40 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 07:25 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 07:25 PM (IST)
पराली जलाने वाले 40 किसानों पर केस
पराली जलाने वाले 40 किसानों पर केस

संवाद सहयोगी, मोगा : जिले में पराली जलाने व व बिना एसएमएस लगा धान की कटाई करने वाले 40 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अब तक चाहे जिले में साढे चार सौ से ज्यादा किसानों को पराली जलाने के आरोप में नामजद किया जा चुका है। इसके बावजूद भी जिले में धान की पराली को आग लगाने का सिलसिला जारी है।

loksabha election banner

थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गांव फिरोजवाला मंगल सिंह में तरलोक सिंह, गुरदेव सिंह व सतनाम सिंह पुत्र नंद सिंह निवासी धर्मकोट पर पराली जलाने के आरोप में नामजद किया है। थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह पुत्र जोगिदर सिंह निवासी जलालाबाद पूर्वी ने अपनी जमीन टीना निवासी भिडर कलां को ठेके पर दी है । जिस पर टीना ने धान की पराली को आग लगाई है, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं थाना कोटइसेखां के सहायक थानेदार जसवंत सिंह ने बताया कि मनजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, झिरमल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी दौलेवाला के खिलाफ पराली जलाने पर केस दर्ज किया है।

थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार बलबीर सिंह ने बताया कि डॉ. जरनैल सिंह बराड़ ने शिकायत दी कि मेजर सिंह, गमदूर सिंह, करनैल सिंह, नसीब कौर, गुरमेल कौर, करतार कौर, गुरबख्श सिह, दर्शन सिंह, बिक्कर सिंह, कर्मजीत कौर, बलजीत सिंह व जगजीत सिंह निवासी जीता सिंह वाला ने धान की पराली को आग लगाकर डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की अनदेखी की है। थाना बाघापुराना के हवलदार कृष्ण गोपाल ने बताया कि डॉ. जरनैल सिंह बराड़ की शिकायत पर मनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह व प्रीतम सिंह पुत्र ईश्रर सिंह निवासी राज के खिलाफ पराली जलाने पर मामला दर्ज किया गया है।

शहर में रोजाना मजदूरी के लिए आने वाले हरजीत सिंह, बिक्ककर सिंह,मनदीप सिंह आदि ने बताया कि वह सुबह आठ बजे मजदूरी करने के लिए शहर में पहुंच जाते हैं ,वहीं शाम को धुआं व स्मॉग से ज्यादा होने के कारण दिखाई नही देता है, जिसके चलते उनको काम करीब एक डेढ़ घंटा पहले ही घरों को जाना पड़ता है। बिना एसएमएस कंबाइन से धान काटने वालों पर भी एफआइआर

थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि डॉ. जरनैल सिंह बराड़ इंचार्ज सटबल बर्निंग टीम मोगा नंबर 4 बाघापुराना ने शिकायत दी कि बलवीर सिंह पुत्र करतार सिंह, हरनेक सिंह पुत्र आशा सिंह, सुखमंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, रघुवीर सिंह, महिंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, हरजीत सिह, गुरप्रीत सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह, सुरजीत कौर, कुलदीप सिंह, जगदीप सिंह, जगसीर सिंह, बलदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरमंदीप सिंह, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, निर्मल सिह, कुलदीप सिंह जसविदर सिंह निवासी बुध सिंह वाला ने धान को बिना एसएमएस सिस्टम वाली मशीन से कटवाया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पराली खेत में मिलाने पर हो रहा अधिक खर्च : किसान

किसान मनप्रीत सिंह ने बताया कि धान के सीजन के दौरान कुछ किसान पराली जलाने की बजाय बेच रहे हैं। कंबाइन के बाद थोड़ा बहुत भूसा बचता है, जिसे जलाया जाता है। इसे निकालने में खर्च ज्यादा है और इसे निकाले बिना गेहूं की बिजाई भी नहीं की जा सकती। इसके अलावा अगर छोटा किसान खेतों से पराली को मिलाता है तो ट्रैक्टर वाला खेत में मिलाने के लिए छह से सात हजार रुपये मांग रहा है। इसकी खाद बनाने में एक माह का समय लग जाता है। ऐसे में गेहूं की बिजाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में पराली जला रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.