Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोगा के युवक को एजेंट बनकर दिया विदेश भेजने का झांसा, लाखों लेकर फरार हुआ कनाडा का आरोपी

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 02:27 PM (IST)

    मोगा जिले के गांव उगोके के एक व्यक्ति से विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपए की ठगी करने वाले कनाडा के युवक के खिलाफ थाना बाघापुराना की पुलिस ने माम ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोगा जिले के गांव उगोके के एक व्यक्ति से विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपए की ठगी की (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, मोगा। जिले के गांव उगोके निवासी एक व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपए की ठगी मारने वाले कनाडा के युवक के खिलाफ थाना बाघापुराना की पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि कंवल कुमार निवासी गांव उगोके ने जिला पुलिस प्रमुख को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उसने कनाडा जाना था।

    जिस पर उसकी बातचीत हरमनदीप सिंह निवासी गांव खोटे हाल आबाद कनाडा के साथ तय हुई। जिसने उसको धोखे में रखकर उसके पास से 6 लाख रुपये विदेश भेजने के नाम पर ले लिए।

    लेकिन न तो उसे विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापस किए गए। जब वह पैसे लौटाने की बात करता है तो उसके साथ टालमटोल किया जाता है। जिस पर उसने एसएसपी को शिकायत सौंपी।

    एसएसपी द्वारामामले को गंभीरता से लेते हुए इस ममामले की जांच डीएसपी बाघापुराना को सौंप दी। पुलिस द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच के बाद कंवल कुमार की शिकायत पर हरमनदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव खोटे हाल आबाद कनाडा के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें