Move to Jagran APP

दुष्कर्म के आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आप का प्रदर्शन, बोले- कांग्रेस नेता को बचा रही पुलिस

दुष्कर्म के आरोपी यूथ कांग्रेस के निलंबित जिला अध्यक्ष वरुण जोशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसएसपी आफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 08 Jun 2020 02:22 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jun 2020 02:22 PM (IST)
दुष्कर्म के आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आप का प्रदर्शन, बोले- कांग्रेस नेता को बचा रही पुलिस
दुष्कर्म के आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आप का प्रदर्शन, बोले- कांग्रेस नेता को बचा रही पुलिस

जेएनएन, मोगा। कस्बा निहालसिंह वाला में दुष्कर्म के आरोपी यूथ कांग्रेस के निलंबित जिला अध्यक्ष वरुण जोशी उर्फ पप्पू जोशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एसएसपी आफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दुष्कर्म के आरोपित कांग्रेस नेता को बचाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

prime article banner

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बरनाला के आम आदमी पार्टी के विधायक मीत हेयर, निहाल सिंह वाला के विधायक मनजीत बिलासपुर, आप के शहर अध्यक्ष नवदीप संघा, जिला अध्यक्ष एडवोकेट नसीब बाबा का कहना है कि अदालत के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म मामले में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर रही है, इससे पहले भी पुलिस ने 20 दिन तक एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी करती रही।

आप नेताओं का आरोप है कि पुलिस अधिकारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही है। एक तरफ शहर में किसी काम के लिए मास्क उतारते ही निर्दोषों से जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाना भरने में लगी है, लेकिन दुष्कर्म का आरोपी सरेआम घूम रहा है। केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार करने को तैयार नहीं है।

आप नेताओं के प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी आफिस कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को बेरीकेडिंग कर पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया था, जिस कारण लगभग दो घंटे तक जिला प्रबंधकीय कॉम्पलेक्स में विभिन्न कामों से जाने वाले लोग भी नहीं जा पाए। पुलिस ने एसएसपी आफिस के बाहर ही बेरीकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया था।

प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेने पहुंचे एसपी (डी) हरिंदर पाल सिंह परमार ने प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेस नेता पर लगे दुष्कर्म के मामले में एसआइटी गठित कर दी गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। 15 दिन के अंदर जांच पूरी करके जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 12 जून को थाने में पेश न होने पर होगी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें: Lockdown 5.0: माता मनसा देवी के द्वार 9 जून से खुलेंगे, बुजुर्गों व बच्चों को नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश

यह भी पढ़ें: पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने सीबीआइ से मांगे दस्तावेज

यह भी पढ़ें: ऐसे थे अमिताभ बच्चन को फिल्मों में पहला मौका देने वाले केए अब्बास, कभी पानीपत को नहीं भूले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.