सो रहे परिवार पर तेजाब फेंका
प्रतिनिधि, मोगा
सदर थाने के अंतर्गत गांव सलीना में शनिवार की मध्यरात्रि गहरी नींद सो रहे एक परिवार की चार महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया गया। गंभीर रूप से झुलसी महिलाओं को लोगों ने पहले तो एक निजी अस्पताल में और बाद में उन्हे मथुरादास सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह परिवार अनुसूचित जाति से संबंधित है। एक पीड़ित महिला कुलवंत कौर ने आरोप लगाया कि उसके दामाद जगतार सिंह ने उन पर रंजिशन तेजाब फेंका।
सलीना की निवासी कुलवंत कौर ने बताया कि उसकी बेटी जसप्रीत कौर की शादी करीब पांच साल पहले गांव महेशरी के निवासी जगतार सिंह के साथ हुई थी। बेटी एवं दामाद के मध्य घरेलू कलह चली आ रही थी। कुछ दिन पहले जसप्रीत कौर बीमार हो गई, जिसे मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वह मायके चली गई।
पीड़ित महिला कुलवंत कौर के अनुसार, शनिवार की मध्यरात्रि उसका परिवार घर के प्रांगण में गहरी नींद सो रहा था। इसी दौरान उनके चेहरों पर छीटे पड़ने से शरीर जलने लगा। इसके कारण वहां चीख पुकार मची तो गांव के लोग उनके घर पहुंचे।
इस घटना में कुलवंत कौर, उसकी बेटी जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर व मनदीप कौर झुलस गई, जो मथुरादास सिविल अस्पताल में भर्ती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर