Move to Jagran APP

गुरुपर्व पर 10 जगह जली पराली, 42 किसानों पर केस

गुरुपर्व जैसे पवित्र त्योहार के मौके पर भी कई किसानों ने पराली को लगा पर्यावरण को प्रदूषित किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 10:32 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 06:09 AM (IST)
गुरुपर्व पर 10 जगह जली पराली, 42 किसानों पर केस
गुरुपर्व पर 10 जगह जली पराली, 42 किसानों पर केस

संवाद सहयोगी, मोगा : गुरुपर्व जैसे पवित्र त्योहार के मौके पर भी कई किसानों ने पराली को लगा पर्यावरण को प्रदूषित किया। उधर प्रदूषण के गंभीर होते जा रहे हालातों को देखते हुए मंगलवार से प्रशासन ने फायरब्रिगेड की गाड़ियों को भी मैदान में उतार दिया है। पिछले दो दिनों में जिले में 52 स्थानों पर पराली में आग लगाने के मामले दर्ज किए गए, जिनमें मंगलवार को 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें से ज्यादातर मामलों में फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर जाकर आग बुझाई।

loksabha election banner

गांव घल्लकलां में आग लगते ही सूचना फायर ब्रिगेड को मिल गई, मौके पर पहुंचकर ब्रिगेड ने पराली की आग को कुछ हिस्सों में समेट दिया।

गौरतलब है कि मंगलवार को सूर्यास्त पांच बजकर 36 मिनट पर हुआ, लेकिन अंधेरा साढ़े चार बजे के बाद ही छाने लगा था। धुंध जमीन पर उतरकर फिर से लोगों की सांसों में मुश्किलें पैदा करने लगी थी। इस बीच तापमान में 24 घंटे में दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है, हालांकि न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार दर्ज किया गया, तापमान बढ़कर 11.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।

थाना समालसर के एएसआइ जगसीर सिंह ने बताया कि मेजर सिंह, सुभदीप सिंह, सुखदीप सिंह, चंद सिंह, बलजिंदर कौर, मलकीत सिंह, गरदेव कौर, जगतार सिंह, जगजीत सिंह, बलजीत सिंह, सरबजीत कौर, जरनैल सिंह, गुरनैब सिंह, राज मंगा, गुरमीत सिंह, निर्मलजीत सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमेल सिंह, हरबंस कौर वासीलंडे ने अपने खेत में पराली को आग लगा कर डीसी के आदेशों की उल्लंघना की है। इसी तरह थाना मैहना के एएसआइ मेजर सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, करमजीत सिंह गांव धूड़कोट कलां, मेहर सिंह, अमनदीप सिंह, कमलदीप सिंह, सुखतेज सिंह, मनराज सिंह, चमकौर सिंह निवासी आन रामूवाला कलां, गुरमीत सिंह, निवासी धूड़कोट चड़त सिंह वाला, परमिंदर सिंह, रणधीर सिंह, मेहर सिंह, जगतार सिंह, बहादर सिंह, जसविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, टहल सिंह, गुरदयाल सिंह, दर्शन सिंह, हरजिदर सिंह गांव डाला व दर्शन सिंह, बचित्र सिंह वासी गांव रामूवाला हरचोका ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.