Move to Jagran APP

सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया जाएगा : डीसी

संवार सहयोगी, मानसा : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रिआत ने मंगलवार को बचत भवन में विभिन्न विभागों के साथ पहली मासिक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Aug 2018 11:36 PM (IST)Updated: Tue, 07 Aug 2018 11:36 PM (IST)
सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया जाएगा : डीसी
सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया जाएगा : डीसी

संवार सहयोगी, मानसा : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रिआत ने मंगलवार को बचत भवन में विभिन्न विभागों के साथ पहली मासिक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कीमती जानों का बेकार जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसलिए प्रशासन को इस ओर खास ध्यान देने की जरूरत है। सड़क सुरक्षा संबंधी गठित समिति के बारे में बोलते हुए डीसी ने कहा कि इस समिति में डीएसपी (ट्रैफिक) बतौर नोडल अफसर काम करेंगे, जबकि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), सभी एसडीएम, सभी कार्यपालक अफसर, समूह जिला शिक्षा अफसर, आरटीए या नुमाइंदा, राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी (एनएचएआइ) का नुमाइंदा, ऐक्सियन पीडब्ल्यूडी या नुमाइंदा और सामाजिक संस्था के दो सदस्य बतौर मेंबर कार्य करेंगे। डीसी ने सख्त हिदायत दी कि सड़क सुरक्षा संबंधी महीने में एक बार विशेष मीटिंग होगी, इसलिए समिति के समूह अधिकारी सड़क हादसे रोकने, सड़क सुरक्षा कामों में सुधार और हादसों के लिए संवेदनशील स्थानों की पहचान, योजनाओं और सुझावों संबंधी पूरी तैयारी करने के साथ-साथ एजेंडा तैयार करके आएं। डीसी ने शहर को कूड़ा-कर्कट मुक्त करने के संकल्प के अंतर्गत उन्होंने जिले के समूह कार्यपालक अफसरों को सख्त हिदायत दीं कि वे अगली मीटिंग में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी मुकम्मल योजना तैयार करके लाएं जिससे तंदुरुस्त पंजाब मिशन के लक्ष्य की तरफ और कदम बढ़ाए जा सकें। उन्होंने कहा कि शहरों में से कूड़े का खात्मा या उसे उचित स्थान पर गिरवाना कार्यपालक अफसर की जिम्मेदारी बनती है और इस संबंधी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम के नुमाइंदों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने सफाई प्रबंधों संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा। उन्होंने खास तौर पर कहा कि जिले के बरसाती पानी का निकास हर कीमत पर यकीनी बनाया जाए और सीवरेज पाइपें, नालों और रजवाहों की सफाई के साथ-साथ इन पर निरंतर नजर रखी जाए।

loksabha election banner

कार्य संबंधी रिपोर्ट पेश करें

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में प्लास्टिक के इस्तेमाल संबंधी लोगों का जागरूक होना पर्यावरण के लिए अच्छी बात है, लेकिन उससे आगे कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल करने वालों के जुर्माने किए जाए। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एक्ट के मुताबिक 3,000 रुपये से लेकर 20,000 तक का जुर्माना और तीन महीने की सजा की व्यवस्था है।

रिपोर्ट पेश करें

डीसी ने समस्त विभागों को वर्ष 2014, 2015 और 2016 के अधूरे पड़े कायरें को संपूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त विभाग मुखियों को अगली मीटिंग मेंऐसे कायरें संबंधी रिपोर्ट पेश करें। विभाग मुखियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े कायरें संबंधी ढिलाई वाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फंडों के अधीन हुए विकास कार्य का जायजा लिया

डीसी ने जिला विकास और पंचायत विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि सरकारी व पंचायती जमीनों पर हुए अवैध कब्जे तुरंत हटाए जाएं। गांवों में सड़कों और छप्पड़ों की सफाई संबंधी अकेले-अकेले कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों और जिला मंडी अफसर को मुकम्मल किए जा चुके अलग -अलग विकास कायरें संबंधी सर्टीफिकेट जमा करवाने के लिए कहा। लगभग चार घटे चली मीटिंग के दौरान उन्होंने एमपी लैड और विधानसभा सदस्यों संबंधी फंडों के अधीन हुए विकास कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को रहते कार्य जल्द से जल्द मुकम्मल करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के अधिकारियों से मासिकी काम-काज के विवरण लेते हुए उन्होंने वसूली प्रक्रिया में और तेजी लाने के लिए कहा।

मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों की हो चेकिंग

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों के स्वास्थ्य सुधार के अंतर्गत मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग करने की हिदायत की। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि पैंशन मामलों में किसी भी किस्म की कोताही न इस्तेमाल की जाये और बुढ़ापा, विधवा और अपंग पैंशन के मामलों को ख़ास प्रथमिकता दी जाये। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शहर में हर किस्म के ध्वनि प्रदूषण को मुकम्मल तौर पर ख़त्म करनह्य की हिदायत की। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयोगों से प्राप्त सभी लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा यकीनी बनाया जाये।

सेवा केंद्रों के कार्य में रोक डालने वाले मुलाजिमों की खिचाई

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रिआत ने सेवा केंद्रों का काम-काज बीच में छोडक़र पिछले दिनों सरदूलगढ़ सेवा केंद्रों से मानसा में वेतन लेने आए मुलाजिमों और अधिकारियों की मीटिंग के दौरान खिंचाई की। उन्होंने संबंधित मुलाजिमों को भविष्य में ऐसा न करन के लिए चेताते हुए कहा कि सेवा केंद्रों में लोगों को किसी किस्म की परेशानी होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.