Move to Jagran APP

मानसा में नेकी फाउंडेशन तीसरा दौड़ मुकाबला करवाया, बंटी, सुखदेव और सिरमनजीत रहे सबसे आगे

मानसा मे नेकी फाउंडेशन की ओर से गांव रंघडियाल के स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में तीसरा दौड़ मुकाबला करवाया गया। मुकाबले में 300 से अधिक लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। मुकाबले का उद्घाटन पुलिस अधिकारी मनिंदर सिंह की ओर से किया गया।

By Edited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 09:29 PM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 09:29 PM (IST)
मानसा में नेकी फाउंडेशन तीसरा दौड़ मुकाबला करवाया, बंटी, सुखदेव और सिरमनजीत रहे सबसे आगे
नेकी फाउंडेशन की ओर से दौड़ मुकाबला करवाया गया।

संसू, बरेटा: नेकी फाउंडेशन की ओर से गांव रंघडियाल के स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में तीसरा दौड़ मुकाबला करवाया गया, जिसमें 300 से अधिक लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। मुकाबले का उद्घाटन पुलिस अधिकारी म¨नदर ¨सह ने किया। इस दौरान 400 मीटर दौड़ में बंटी साधनवास ने पहला, धर्मवीर झड़ूके ने दूसरा व विक्की रामपुरा फूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1600 मीटर में सुखदेव अकांवाली ने पहला, गो¨बद हाकमवाला ने दूसरा और गुरपियार उचाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में सिमरनजीत कौर ने पहला, जसवीर कौर ने दूसरा और गगनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मोबाइल, नकद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लालू शर्मा बरेटा, ज्ञानचंद रंघडियाल, वैद मन¨मदर ¨सह कलीपुर, मास्टर रणजीत कुमार रंघडियाल, हरजीवन ¨सह, डा. दर्शन ¨सह, ¨टकू पंजाब, कोच वीर ¨सह, जरनैल ¨सह सरपंच, मन्रपीत ¨सह, गुरपियार ¨सह, गोशा ¨सह, जगतार ¨सह, सुखदीप ¨सह, रणजीत ¨सह, सेबी, सेवक, संदीप, अर्षदीप ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, गुरपियार ¨सह, लाडी ¨सह, आकाशदीप, ¨बदर ¨सह, दीप सिंह, बीरबल ¨सह, गुरमेल ¨सह, दर्शन ¨सह, जैज ¨सह, खुशी ¨सह, हरजीत ¨सह, जग्गी ¨सह, नवजोत कौर, खुशप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, जसप्रीत कौर, दिलप्रीत कौर, लवप्रीत कौर, हरमनजोत, सुखमनजोत आदि उपस्थित थे। सरदारगढ़ स्कूल के अध्यापक की बदली अफसरशाही की धक्केशाही: डीटीएफ सरकारी हाई स्कूल सरदारगढ़ के अध्यापक की बदली पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब जिला इकाई ब¨ठडा ने रोष जताया। जिला प्रधान रेशम ¨सह ने कहा कि कुलदीप ¨सह की धक्केशाही से की बदली रद करवाने के लिए संघर्ष शुरू किया जाएगा। 30 सितंबर को स्कूल समय के बाद जिला स्तरीय धरना मिनी सचिवालय के सामने पार्क में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जत्थेबंदी की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी की जांच के बाद पता चला है कि इसके लिए पंजाब सरकार की स्मार्ट स्कूल पालिसी की नीति 60:40 जिम्मेवारी है। दूसरा मुख्य कारण उप जिला शिक्षा अफसर की तरफ से घटनाक्रम के दो सप्ताह पहले सरदारगढ़ के स्कूल की अचानक चे¨कग में सारा मामला ध्यान में आने के बावजूद कोई पुख्ता हल न करना है। यहां बल¨जदर ¨सह, हर¨मदर गिल, अनिल भट्ट, जस¨वदर ¨सह, बल¨वदर कौर, जस¨वदर ¨सह, गुरप्रीत खेमूआना, नवचरनप्रीत, भु¨पदर माइसरखाना, भोला राम आदि शामिल थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.