Move to Jagran APP

पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन

बलकार सहोता,भीखी 19 सितंबर को हो रहे पंचायत समिति के चुनाव के बारे 15 सदस्य ब्लॉक समिति।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Sep 2018 04:47 PM (IST)Updated: Tue, 04 Sep 2018 04:47 PM (IST)
पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन
पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन

बलकार सहोता,भीखी

loksabha election banner

19 सितंबर को हो रहे पंचायत समिति के चुनाव के बारे 15 सदस्य ब्लॉक समिति भीखी के लिए मंगलवार को नामाकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल नही किए हैं।

सहायक रिर्ट¨नग अफसर ओम प्रकाश ¨जदल ने कहा कि समिति के लिए नामांकन पत्र 4 से 7 ¨सतबर तक भरवाए जाएंगे। वहीं बीडीपीओ भगवंत कौर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। दफ्तर द्वारा उम्मीदवारों को एनओसी जारी करने के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।

बता दें कि 53 पंचायत वाले इस ब्लॉक में 15 पंचायत समिति चुनाव हलके बनाए गए हैं। विभाग द्वारा नए हलकों मे फेरबदल करते चुनाव हलकों को पंचायत समिति 2013 मे बनाए अनुसार ही रखा गया है। जानकारी अनुसार हलका अकलियां (महिला),रल्ला (महिला),हीरो कलां (जनरल) एक-एक गांव के हैं जबकि हलका रढ (महिला)में रढ व बुर्ज झब्बर है, माखा चहला (जनरल)में माखा चहला, भुल्लर कोठे, अनूपगढ़,अलीशेर कलां व अलीशेर खुर्द शामिल किए गए है। अतलां कलां (महिला)में अतला कलां, भुपाल कलां व भुपाल खुर्द, हलका मत्ती (महिला) में मत्ती व मौजो कलंा है। मौजो खुर्द (जनरल) में मौजो खुर्द, खीवा दियालूवाला गुडथडी, कोटडा कलां (जनरल) में कोटडा कलां, व अतला खुर्द है। समायों (अनुसूचित जाति)में समायों व जस्सडवाल, हलका खीवा खुर्द (महिला)में खीवा खुर्द व खीवा कलां, हमीरगढ़ ढैपई (जनरल) में हमीरगढ़ ढैपई, बीर खुर्द व होडलां कलां, हलका धलेंवा (अनुसूचित जाति)में धलेंवा व मोहर ¨सह वाला को शामिल किया गया है। हलका मूला ¨सह वाला (अनुसूचित जाति महिला) में मूला ¨सह वाला व किशनगढ़ फरमाही के अलावा फफडे़ भाई (जनरल) मे फफडे़ भाईके व गांव बप्पीआणा को शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि ज्यादातर नामांकन पत्र अ¨तम दिन सात सितंबर को ही दाखिल होगें।

इंटरनेट कनेक्शन न होने से आ रही है परेशानी

पंचायत समिति चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करवाने के लिए बीडीपीओ के मनरेगा भवन में बनाए दफ्तर में इंटरनेट सुविधा न होने से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बीडीपीओ भगवंत कौर ने कहा कि चुनाव प्रबंध के लिए अलग से इंटरनेट कनेक्शन के लिए बीएसएनएल को पत्र लिखा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.