Move to Jagran APP

अध्यापकों ने किया कांग्रेसी नेता के आवास का घेराव

नानक सिंह खुरमी, मानसा : रविवार को साझा अध्यापक मोर्चा के आह्लान पर राज्य के विभिन्न अध्यापक स

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 06:41 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 06:41 PM (IST)
अध्यापकों ने किया कांग्रेसी नेता के आवास का घेराव
अध्यापकों ने किया कांग्रेसी नेता के आवास का घेराव

नानक सिंह खुरमी, मानसा : रविवार को साझा अध्यापक मोर्चा के आह्लान पर राज्य के विभिन्न अध्यापक संगठनों द्वारा हलका इंचार्ज डॉ. मनोज बासल के आवास का घेराव किया गया। अध्यापकों ने अपनी जायज मागों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर अध्यापकों ने कहा कि अगर उनकी बदलिया कुछ ही दिनों में शिक्षा विभाग ने रद नहीं की तो हलका इंचार्जो के समागमों के दौरान घेराव किया जाएगा। वक्ताओं ने मांग की कि ईजीएस, एसटीआर, एआइई, शिक्षा प्रोवाईडर, 5178, एसएसए /रमसा अध्यापकों को पूरे सकेल दिए जाए तथा उन्हें रेगुलर किया जाए, पंजाब की शिक्षा का माहौल खराब करने वाले शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तुरंत बदली की जाए और अध्यापकों की बदलिया तुरंत रद की जाएं।अध्यापक नेताओं करमजीत तामकोट, राजविन्दर मीर, गुरप्यार कोटली, नरिन्दर माखा, अमौलक डेलूआना, हरदीप सिधू, चरनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, कुलदीप कौर, सुखवीर कौर ने धरने को संबोधन करते कहा कि पंजाब के हजारों अध्यापक पिछले लंबे अरसे से 2500, 5000, 6000 व 10000 रुपए व इससे भी कम वेतन पर कामकर रहे है। मगर सरकार उनको पूरे पे स्केल तथा रेगुलर करने की बजाए उन्हें सड़कों पर रुलने को मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकर लोक मारु फैसला लागू करके उनके मूंह से रोटी छीन रही है।

loksabha election banner

'सरकार जानबूझ कर स्कूलों का माहोल खराब कर रही'

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के नेता भान सिंह बरनाला, प्रो. बिक्करजीत सिंह साधूवाला, लैबारटी टैकनिशीयन यूनियन के सूबा प्रधान सिकन्दर सिंह घरागना, केवल सिंह, पंजाब सुबारटीनेट सर्विस विज्ञान के नेता करमजीत सिंह फफड़े, सुखदेव सिंह अतला, इम्पलाईज फैडरेशन के पूर्व नेता बिक्कर सिंह मघाणिया, लोकतात्रिक किसान सभा के नेता छज्जू राम रिशी, सीपीआईएमएल के गुरजंट सिंह, शिक्षा प्रोवाईडर के नेता इंन्दरजीत डेलूआना, ईजीएस यूनियन के नेता कामरेड जसविन्दर सिंह, पीडबलयूडी फील्ड एंड वर्कशाप मक्खण सिंह उड्डत, सत्तपाल भैनी, बिक्कर सिंह, एटकू के अमरीक समाओ, सफ़ाई कर्मचारी यूनियन के रूप चंद परोचा ने कहा कि पंजाब सरकार जानबूझ कर सरकारी स्कूलों के माहौल को तहस नहस कर रही है। उन्होंने कहा कि जिससे सरकारी स्कूलों को बड़ी कंपनियों को बेचा जा सके, जिसे पंजाब की किसान /मजदुर / मुलाजिम जत्थेबंदिया किसी भी सूरत में बरदास्त नहीं करेंगी और अध्यापकों के आदोलन को बड़े स्तर पर सहयोग देकर पंजाब सरकार को घेरा जाएगा।

मनोज बांसल ने लिया मांगपत्र

बाद में हलका मानसा के डॉ. मनोज बासल ने अध्यापक नेताओं से धरने में आकर उनकी मागपत्र प्राप्त किया व उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह जल्दी ही इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को मिलेंगे और अध्यापकों की की बदलियां रद करवाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.