Move to Jagran APP

धूमधाम व उत्साह से मनाया लोहड़ी का त्योहार

शहर में कई जगह शुक्रवार को धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। पुलिस पब्लिक स्कूल मानसा में ब"ाों और अध्यापकों ने लोहड़ी का त्योहार मनाया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 04:43 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 11:42 PM (IST)
धूमधाम व उत्साह से मनाया लोहड़ी का त्योहार
धूमधाम व उत्साह से मनाया लोहड़ी का त्योहार

संवाद सहयोगी मानसा : शहर में कई जगह शुक्रवार को धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। पुलिस पब्लिक स्कूल मानसा में बच्चों और अध्यापकों ने लोहड़ी का त्योहार मनाया। इस मौके पर स्कूल के ¨प्रसिपल जतिन्दर कुमार शर्मा ने अध्यापिकों और बच्चों को त्योहार की बधाई दी और सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। जिला अदालत परिसर में भी लोहड़ी मनाई गई। इस दौरान भ्रूण हत्या विषय पर नाटक का मंचन किया गया और भंगड़ा आदि कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किया गया। जिला व सेशन जज मानसा मनदीप कौर पन्नू, जसपाल वर्मा, दलजीत ¨सह रलहन, अम¨रदरपाल ¨सह, मनप्रीत कौर, सुषमा देवी व अशोक चौहान आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। ऐडवोकेट्स विजय ¨सगला, बाबू ¨सह मान, बिमलजीत ¨सह, इन्द्रजीत ¨सह, अजीत ¨सह भंगू, गोरा ¨सह, रवीन्द्र ¨सह ढैपयी, रणजीत ¨सह, गुरलाभ ¨सह माहल, राजविन्दर कौर ख्याला, हरसिमरत कौर, दीपइन्दर आहलूवालीया, सुखजिन्दर ¨सह औलख, केएस मठाड़ू, क्लर्क भिन्दर ¨सह खालसा, मनप्रीत ¨सह जवाहरके, कुलबीर ¨सह ख्याला और जुडिशियल स्टाफ सुखविन्दर ¨सह, हरजिन्दर ¨सह, मेजर ¨सह, पूनम, मीनाक्षी, शालू और कंचन आदि ने इस मौके पर सेवा की। इस मौके पर एडीसी (ज) राजेश कुमार त्रिपाठी, सहायक कमिश्नर (ज) नवदीप कुमार, जिला प्रोग्राम अफसर अविनाश कौर, सहायक सिविल सर्जन डॉ. सुरिन्दर ¨सह, स्वच्छ भारत प्रेरक आदित्य मदान, डॉ. अजय तायल, भूषण ¨सगला, परमदीप ¨सह, सुनीता रानी, राहुल मोदगिल के इलावा ब्लाक भीखी और मानसा के सुपरवाइजर और आंगणवाड़ी वर्कर मौजूद थे। डीसी मानसा अपनीत रियात की अगुवाई में स्थानीय बचत भवन में जिला प्रशासन की तरफ से 'लोहड़ी बेटियों की' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डीसी ने जिले की 50 नवजन्मी बेटियों को सर्टिफिकेट और कंबल देकर सम्मानित किया। रियात ने कहा कि लोहड़ी खुशियों और प्रसन्नता का त्योहार है, जिसे हर वर्ग मिलजुल कर मनाता है। आज के समाज की सोच काफी बदल गई है, अब लोग लड़कों की अपेक्षा अधिक लड़कियों के त्योहार मनाते हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.