Move to Jagran APP

मालवा कॉलेज में मनाई धीयां दी लोहड़ी मनाई

जागरण टीम सरदूलगढ़,भीखी : मालवा ग्रुप ऑफ कॉलेज सरदूलेवाला में लोहड़ी का त्योहार धुमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 04:30 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 04:30 PM (IST)
मालवा कॉलेज में मनाई धीयां दी लोहड़ी मनाई
मालवा कॉलेज में मनाई धीयां दी लोहड़ी मनाई

जागरण टीम सरदूलगढ़,भीखी : मालवा ग्रुप ऑफ कॉलेज सरदूलेवाला में लोहड़ी का त्योहार धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था एमडी राज सोढी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कॉलेज के विद्याíथयों व स्टाफ को लोहड़ी की बधाई देते हुए वातावरण की संभाल करने व स्वच्छ भारत का हिस्सा बनने के लिए उन्हें प्रेरित किया। सोढी ने कहा कि लोहड़ी भाईचारक साझ पैदा करने वाला त्योहार है, इसलिए सबको मिलजुल कर यह त्योहार मनाना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज में लोहड़ी जलाई गई ओर रेवड़ी व मुंगफली बांटी गई। कॉलेज की छात्राओं ने गिद्दा डालकर खुशी मनाई। प्रो. बलजीत ¨सह,जसपाल कौर,रक्षा रानी,मनदीप कौर,अमनदीप कौर,वीरपाल कौर,अमनदीप कौर,नवनीत कौर,अमनदीप ¨सह,अर¨वदर ¨सगला के अलावा अन्य इस अवसर पर मौजूद थे। उधर भीखी ब्लॉक में प्रधान सतपाल रिषी के घर पैदा हुई पुत्री मानवी शर्मा की पहली लोहड़ी पर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर सतपाल रिषी की प्रधानगी में मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ब्लॉक भीखी की बैठक हुई। इसमें स्टेट प्रधान धन्ना मल,जिला प्रधान रघवीर चंद शर्मा,नगर पंचायत भीखी के प्रधान विनोद कुमार ¨सगला,केवल ¨सह पार्षद,नौजवान ब्राहमण सभा के प्रधान अजय रिषी,सचिव जनक राज शर्मा,एडवोकेट मनोज कुमार ¨सगला विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रेस सचिव जसवंत ¨सह मूला ¨सह वाला,जसवीर ¨सह,राम लाल भीखी ,जगसीर माखा,गोरा लाल,सतवंत ¨सह,कुलदीप ¨सह,केके ,हरचंद ¨सह,दर्शन धलेंवा,जगराज ढैपई,लवदीप ¨सह,कृष्ण ¨सह,पाल ¨सह,सुखवीर ¨सह के अलावा अन्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

loksabha election banner

आज लड़कियों हर क्षेत्र में आगे है : धन्ना मल्ल

धन्ना मल्ल ने कहा, लड़कियों को बोझ समझने वाली सोच को बदलना समय की जरूरत है, क्योंकि लड़कियों हर क्षेत्र में आज लड़कों से आगे है। वे बुजूर्ग माता-पिता का सहारा भी बन रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.