Move to Jagran APP

50 मीटर रेस में संतोख सिंह अव्वल

संस, भीखी : सिल्वर वाटिका स्कूल समायों में सर्दी के सीजन की खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें नस

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 05:04 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 05:04 PM (IST)
50 मीटर रेस में संतोख सिंह अव्वल
50 मीटर रेस में संतोख सिंह अव्वल

संस, भीखी : सिल्वर वाटिका स्कूल समायों में सर्दी के सीजन की खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर करवाए गए मुकाबलों में नर्सरी कक्षा के साइकिल रेस मुकाबले में दिवयम जिंदल ने पहला, नूरप्रीत कौर ने दूसरा व हरशैली गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया। 30 मीटर रेस मे सुखप्रीत कौर ने पहला, दिवम ने दूसरा व प्रभदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि एलकेजी कक्षा के करवाए गए मुकाबले में 30 मीटर रेस में हुसनप्रीत सिंह ने पहला, गुरप्रीत सिंह ने दूसरा व सिहजन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 30 मीटर बैक रेस में हरकीत सिंह ने पहला, जसनूर ने दूसरा व गुरनूर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। बाल कुलेक्शन मुकाबले में रवनीत कौर ने पहला, हुमाएदीप सिंह ने दूसरा व निमरत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। यूकेजी कक्षा के बच्चों के मुकाबले में 30 मीटर रेस में हरजोत सिंह ने पहला, हरनूर कौर ने दूसरा व एकमजोत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैक रेस मुकाबले में हरलेल सिंह, करनवीर कौर व सिमरनजीत कौर ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। मौंकी रेस में नवदीप शर्मा ने पहला, हरजोत सिंह ने दूसरा व रुपिंदर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। फ‌र्स्ट कक्षा के बच्चों के मुकाबले में 50 मीटर रेस में संतोख सिंह ने पहला अवनीत कौर ने दूसरा व मनराज सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। टप्पा रेस में अरमान सिंह ने पहला, गुरसिमरन सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। दूसरी कक्षा के मुकाबले में 50 मीटर रेस में मुनीत रिषी ने पहला, खुशदीप सिंह ने दूसरा व नूरदीप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विजेता खिलाडियों को मैडम अंजू सिंगला ने सम्मानित किया। इस अवसर पर हरदीप सिंह डीपी, किरन बेगम, जसवीर कौर, जसप्रीत कौर, संदीप कौर, रमनदीप कौर, रमनदीप शर्मा के अलावा अन्य मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.