Move to Jagran APP

कर्जमाफी स्‍कीम में खेल : पांच एकड़ की जगह 15 एकड़ वालों किसानों के 25 लाख के कर्ज माफ

पंजाब में किसानों की कर्जमाफी स्‍कीम में बड़ा खेल सामने आया है। इसके तहत पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसानों के कर्ज माफ होने हैं लेकिन 15 एकड़ भूमि वाले तक के लोन माफ कर दिए गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 11:04 AM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 11:04 AM (IST)
कर्जमाफी स्‍कीम में खेल : पांच एकड़ की जगह 15 एकड़ वालों किसानों के 25 लाख के कर्ज माफ
कर्जमाफी स्‍कीम में खेल : पांच एकड़ की जगह 15 एकड़ वालों किसानों के 25 लाख के कर्ज माफ

सरदूलगढ़, [विनोद जैन]। पंजाब में किसानों की कर्जमाफी योजना में बड़े खेल का खुलासा हुआ है। राज्‍य सरकार ने पांच एकड़ से कम जमीन वाले छोटे किसानों की कर्ज माफी की योजना घोषित की थी। खुलासा हुआ है कि मिलीभगत से ऐसे लोगों को लाभ दे दिया गया जो इसके हकदार ही नहीं थे। एक किसान ने आरोप लगाया है कि मानसा में 22 ऐसे किसानों का 25 लाख रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया है, जिनके के पास 15 एकड़ तक जमीन थी।

loksabha election banner

मानसा में 15 एकड़ तक जमीन वाले 22 किसानों का 25 लाख का कर्ज माफ किए जाने का खुलासा

गांव साधूवाला के किसान वजीर सिंह ने आरटीआइ से मिली जानकारी के आधार पर यह खुलासा किया है। वजीर सिंह ने विजिलेंस को दी शिकायत में कहा है कि दि फूसमंडी बहुमंतवी सहकारी खेतीबाड़ी सेवा लिमिटेड ने कैप्टन सरकार की पांच एकड़ के किसानों की कर्ज माफी योजना के तहत किसानों के नाम भेजे थे। इनमें गांव फूसमंडी व साधूवाला के 22 ऐसे किसानों किसानों के 25 लाख कर्ज माफ किए गए, जिनके पास सात से 15 एकड़ तक जमीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब भ्रष्ट अधिकारियों के कारण संभव हो पाया है। इस संबंध में सोसायटी के सेक्रेटरी राम कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

शिकायत आई तो होगी कार्रवाई : एसडीएम

एसडीएम सरदूलगढ़ राजपाल ङ्क्षसह ने कहा कि इन किसानों का कर्ज उनके सरदूलगढ़ में ज्वाइनिंग से पहले माफ किया गया था। इस संबंध में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं या बैंक ही अधिक जानकारी दे सकते है। उनके पास शिकायत आएगी तो कारवाई की जाएगी।

 ----

डिफाल्टर का डाटा अपलोड किया गया था : एआर

सहकारी सभा सरदूलगढ के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार गुरजसप्रीत सिंह का कहना है कि सोसायटी के जो सदस्य डिफाल्टर थे, उनका 31 मार्च 2017 तक डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया था। इस संबंध में राजस्‍व विभाग को जांच कर बताना था कि किस किसान के पास कितनी जमीन है।

-

किसान वजीर सिंह के अनुसार इनके हुए कर्ज माफ

- गांव फूस मंडी 

 नाम-                 जमीन -       कर्जमाफी की राशि

गुरशरण सिंह -     15 एकड़-     134831 रुपये

 जोगिंदर कौर -     7 एकड़ -      66349 रुपये

बलविंदर सिंह -     15 एकड़ -    2 लाख रुपये

बोहड़ सिंह  -        15 एकड़-     146196 रुपये

जगवंत सिंह -       7 एकड़-       96559 रुपये

रशाल सिंह -         6 एकड़ -      103451 रुपये

सुखवंत सिंह -      7 एकड़ -        98937 रुपये

कुलदीप सिंह -       7 एकड़ -       93179 रुपये

ध्यान सिंह -         7 एकड़ -        67245 रुपये

रेशम सिंह -           7 एकड़ -       30499 रुपये

बलवंत सिंह -        7 एकड़ -       85895 रुपये

---

गांव साधूवाला

 नछत्तर सिंह -      9 एकड़ -      1.55  लाख रुपये

 साधू सिंह -         7 एकड़ -      162097 रुपये

बाबू सिंह -           7 एकड़ -      145859 रुपये

गुरचरण सिंह -     7 एकड़ -      101898 रुपये

गुरजंट सिंह -       7 एकड़ -       66043 रुपये

करनैल सिंह -      7 एकड़  -      91992 रुपये

लाभ सिंह -          7 एकड़ -      102348 रुपये

जरनैल सिंह -       7 एकड़-       101132 रुपये

उगर सिंह -          15 एकड़ -     189990 रुपये

बलजीत सिंह --     7 एकड़ -       80170 रुपये

गुरनाम सिंह -      10 एकड़ -     180508 रुपये।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: सात स्‍कूली बच्‍चों ने हरियाणा सरकार से जीती जंग, School building के लिए HC में लड़े नौनिहाल

यह भी पढ़ें: कांस्टेबल पति ने बाल काट व मुंह काला कर पत्‍नी को गांव में घुमाया, सौतन लाने का किया था विरोध


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.