Move to Jagran APP

यूथ कांग्रेस ने सीएए व महंगाई के खिलाफ किया हाईवे जाम, माेदी अाैर शाह के खिलाफ नारेबाजी Ludhiana News

यूथ नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जमकर कोसा। इसके बाद युवा नेशनल हाईवे पर 15 मिनट तक जाम लगाए बैठे रहे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 01:06 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 08:24 AM (IST)
यूथ कांग्रेस ने सीएए व महंगाई के खिलाफ किया हाईवे जाम, माेदी अाैर शाह के खिलाफ नारेबाजी  Ludhiana News
यूथ कांग्रेस ने सीएए व महंगाई के खिलाफ किया हाईवे जाम, माेदी अाैर शाह के खिलाफ नारेबाजी Ludhiana News

खन्ना, जेएनएन। जिला यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई और नागरिकता संशाेधन बिल (सीएए) के खिलाफ नेशनल हाईवे को जाम किया गया। जिला प्रधान अमित तिवारी की अगुवाई में यूथ कांग्रेसी पहले ललहेड़ी रोड चौंक धरने पर बैठे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

loksabha election banner

यूथ नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जमकर कोसा। इसके बाद युवा नेशनल हाईवे पर 15 मिनट तक जाम लगाए बैठे रहे। तहसीलदार रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपने के बाद ही जाम खोला गया।

इस दौरान जिला प्रधान अमित तिवारी ने कहा कि प्याज और अन्य जरूरत की चीज़ों के बढ़ते दामों ने गरीब आदमी की कमर तोड़ दी है। इन चीजों से जनता का ध्यान हटाने के मकसद से देश को दंगों की आग में झोंका जा रहा है।

ब्लाक समिति चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता में हाहाकार है। दिल्ली में स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज अमित शाह के इशारे पर किया गया। विधानसभा यूथ कांग्रेस प्रधान अंकित शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी को अब कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है। प्याज की बढ़ती कीमत ने मध्य वर्ग और गरीब की रसोई का बजट बिगड़ दिया है।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर जिला उप प्रधानो में गुरमीत नागपाल, हरदीप सिंह नीनू, सतनाम चौधरी, जिला महासचिवों में अनमोल पुरी, अमरीश कालिया, आशीष गर्ग, बलविंदर भट्टी, विधानसभा पायल यूथ कांग्रेस प्रधान गगनदीप सिंह, समराला प्रधान मनजिंदर सिंह नागरा, विधानसभा उप प्रधान सोनू सोफत, महासचिव प्रदीप रत्न, युवा नेता अमन कटारिया, तरुण लुम्बा, राजेश मेशी, गुरी कालीराव, गैरी स्वैच, लविश थापर, अमित लाडी, साहिल गुलाटी, गोल्डी शर्मा, जगजोत सिंह, पाली हौल, प्रिंस एंग्रीश, दीपक कपूर, राशिद खान, लक्की रत्न, मनप्रीत सिंह, डबलू चंद्रा, जिम्मी मल्होत्रा, पंडित मनीष शर्मा, आलमजीत काहलों, संदीप घई, संजू सहनेवालिया, लाली फैजगढ़ भी मौजूद थे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.