लुधियाना में सनसनीखेज घटना, पहले पत्‍नी व सास को गोली मारी, फिर जालंधर में किया युवक का मर्डर

जसविंदर सिंह ने पहले पत्नी जसप्रीत कौर उर्फ शिवानी (36) और उसके बाद सास वंदना (55) को गोली मारी दी। वारदात के बाद वह एक्टिवा स्कूटर पर मौके से फरार हो गया। इसके बाद उसने जालंधर के नूरमहल में युवक रोहित की हत्या कर दी।