Move to Jagran APP

लुधियाना के जीएचजी खालसा काॅलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, धरती से जुड़े रहने का दिया संदेश

World Environment Day काॅलेज के एसोसिएएट प्रो. मनु चड्ढा ने कहा कि वातावरण को तब तक साफ नही रखा जा सकता जब तब हम खुद अपनी बनती भूमिका न निभाइए। डा.चड्ढा ने अफरोज शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि जाे मूल रूप से एक वकील है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 03:12 PM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 03:12 PM (IST)
लुधियाना के जीएचजी खालसा काॅलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, धरती से जुड़े रहने का दिया संदेश
जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। (सांकेतिक तस्वीर)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। World Environment Day : जीएचजी खालसा काॅलेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में युवक सेवा विभाग लुधियाना के सहयोग सेरेड-रिबन क्लब व एनएसएस विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसी दिन को मनाने के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की शुरूआत काॅलेज शब्द देह शिवा बर मोहि इहि से की गई। सारे वेबिनार दौरान मंच का संचालन काॅलेज की छात्रा प्रेरणा शुक्ला व सिमरनजोत कौर व हरकिरन कौर ने किया।

prime article banner

काॅलेज के एसोसिएएट प्रो. मनु चड्ढा ने कहा कि वातावरण को तब तक साफ नही रखा जा सकता जब तब हम खुद अपनी बनती भूमिका न निभाइए। डा.चड्ढा ने अफरोज शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि जाे मूल रूप से एक वकील है। उसने 2015 से शुरू करके वातावरण को संभालने की मुहिम शुरू की। दूसरा उदाहरण अनिल मल्होत्रा व पामला गेट की दी, जिन्होंने एक बंजर भूमि को ऐसी जगह में तबदील किया जहां अन्य बहुत सारे जानवरों के अलावा बंगाल टाइगर।

छात्रा बिंदिया झांजी ने कहा कि धरती हमारे साथ नही जुड़ी हुई, हम सारे धरती से जुड़े हुए हो। विश्व वातावरण दिवस पर परिपेक्ष्य को दर्शाता बिंदिया झांजी का भाषण बढ़िया रहा। बीएड की छात्रा सिमरनजोत कौर ने कविता द्वारा समझाया कि हम सभी के लिए धरती को संभाल के रखना क्यों जरूरी है। अर्शप्रीत कौर सरां ने अपनी पीपीटी द्वारा वातावरण बारे कुछ ऐसे सच बयान किए जिनके बारे हम कुछ ज्यादा पता नहीं होता। जैसे हर रोज पौधों व जानवरों की हर रोज 50-100 जातियां अलोप हो रही है। हम 100 से अधिक ऐसे पेस्टीसाइड उपयोग कर रहे है जिससे कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है।

काॅलेज की छात्र अर्शदीप कौर ने अपनी पीपीटी द्वारा निरंतर विकास को पौधों, शांति ,लोगों आदि से जोड़ कर समझाया। बीएड वर्ष दूसरा के छात्र गुरप्रीत सिंह ने अपनी कविता द्वारा धरती मां प्रति हमारे बनते फजो्रं बारे सभी को चेतन किया। जसप्रीत कौर ने अपनी पीपीटी द्वारा उनके सारे पड़ावों बारे बताया कि हम किस तरह अपने भविष्य को अन्य बढ़िया बना सकते है। प्ररेणा शुक्ला ने कुछ ऐसे ढंगों की बात की जिनको प्रयोग कर हम वातावरण को साफ रख सकते है, जैसे कि हमें प्लास्टिक के बैग कम से कम प्रयोग करने चाहिए। हरकिरण कौर ने एक कविता धरती जिसको मां आखदे द्वारा सभी को धरती बचाओ मुहिम से जुड़ने का रूका मारा। गौरव कुमार ने बावा बलवंत की लिखी कविता दुनिया पेश की।

सुखदीप कौर ने अपनी पीपीटी द्वारा मित्रतापूर्वक वातावरण के लिए कुछ उत्पाद बारे समझाया। जसप्रीत कौर ने वातावरण से संबंधित एक बहुत बढ़िया गीत पेश किया। इस मौके पर काॅलेज के प्रिसिपल डाॅ. प्रगट सिंह गरचा ने डाॅ.मनु चड्ढा, डाॅ. रछपाल सिंह, डाॅ. जसलीन कौर व सभी विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक वेबिनार के आयोजन के लिए बधाई दी। काॅलेज के सहायक प्रो. डाॅ. मिन्नी शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.