Move to Jagran APP

Smuggling In Ludhiana: गांजा व अवैध शराब की तस्करी करते महिला समेत 2 गिरफ्तार

Smuggling In Ludhiana शहर में अवैध शराब की तस्करी लगातार बढ़ रही है। नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 01:11 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 01:11 PM (IST)
Smuggling In Ludhiana: गांजा व अवैध शराब की तस्करी करते महिला समेत 2 गिरफ्तार
पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत दो को गिरफ्तार किया। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा व अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस आराेपिताें के खिलाफ दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने सवा दो किलो गांजे समेत महिला को गिरफ्तार किया है।

loksabha election banner

एएसआइ तमन्ना देवी ने बताया कि उसकी पहचान शिव पुरी की गली नंबर 4 निवासी नीलम रानी के रूप में हुई। पुलिस की टीम ने सोमवार दाना मंडी टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पैदल चली आ रही महिला पुलिस को देख मुड़ गई। पुलिस ने पीछा करके उसे काबू करके उसके हाथ में पकड़े थैले को चेक किया तो उसमें से उक्त नशीला पदार्थ मिला। तमन्ना देवी ने कहा कि महिला का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है।

उधर, थाना टिब्बा पुलिस ने 5 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ताजपुर रोड के पुनीत नगर की गली नंबर 6 निवासी कमल कुमार के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित अपने घर में बैठकर शराब तस्करी का काम करता है। सूचना के आधार पर उसके घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें-Punjab Roadways Strike: लुधियाना में कांट्रैक्ट कर्मियाें की हड़ताल से 200 बसाें के थमे पहिये, दिनभर यात्री रहे परेशान

शहर में शराब तस्करी के केस बढ़े

गाैरतलब है कि शहर में शराब की तस्करी का धंधा बेखाैफ जारी है। हालांकि पुलिस तस्कराें काे गिरफ्तार ताे करती है पर अदालत से जमानत मिलने के बाद वह फिर इसी काम में लग जाते हैं। शहर के थानाें में तस्करी के दर्जनाें मामले लंबित है।

यह भी पढ़ें-Suicide In Ludhiana: मां ने खाना बनाने के लिए डांटा तो गुस्से में किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.