Move to Jagran APP

Ludhiana Today 25th September 2021 : यूएंडआई फैशन वीक कार्यक्रम का आज अंतिम दिन, जानिए और क्या खास है

Ludhiana Today News लुधियाना में यूएंडआई फैशन वीक कार्यक्रम का अंतिम दिन रेडिसन ब्लू में शाम 7.00 बजे से होगा। इस दौरान फैशन शो और कई कार्यक्रम होंगे। बेलफ्रांस में ओलंपियन कमलप्रीत कौर का सम्मान शाम चार बजे होगा।

By Vinay KumarEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 08:41 AM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 08:41 AM (IST)
Ludhiana Today 25th September 2021 : यूएंडआई फैशन वीक कार्यक्रम का आज अंतिम दिन, जानिए और क्या खास है
Ludhiana Today News लुधियाना में यूएंडआई फैशन वीक कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Today News लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज शनिवार, 25 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

loksabha election banner

फैशन वीक में दिखेंगे स्टाइल और फैशन के रंग

यूएंडआई फैशन वीक कार्यक्रम का अंतिम दिन रेडिसन ब्लू में शाम 7.00 बजे से होगा। इस दौरान फैशन शो और कई कार्यक्रम होंगे। बेलफ्रांस में ओलंपियन कमलप्रीत कौर का सम्मान शाम चार बजे होगा। उधर, हायत रिजेंसी में फिक्की एफएलओ की पदाधिकारी दुबई एक्सपो की जानकारी देंगी सुबह 11.30 बजे।

खेल दुनिया

पीयू के अधीन आते कालेज के स्पोटर्स विंग ट्रायल गुरु नानक स्टेडियम में सुबह 9.00 बजे से होंगे। इनमें विभिन्न कालेजों के स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जबकि गुरुनानक स्टेडियम में लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप सुबह 11.00 बजे से होगी।

जैन स्थानकों में कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस 53वीं दीक्षा जयंती उत्सव सुबह 8.30 बजे, एस एस जैन स्थानक जनता नगर चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे और एस एस जैन स्थानक शिवपुरी चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे होगा। उधर, शनिगांव में हवन यज्ञ व प्रवचन सभा शाम 4.00 बजे होगा।

यह भी पढ़ें- मिशन रेड स्काई के तहत दिलाया रोजगार

लुधियाना डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बचत भवन में मिशन रेड स्काई की समीक्षा के लिए बैठक की। इस मिशन के तहत जिला प्रशासन ने नशा छोड़ने वाले 200 से अधिक लोगों के लिए रोजगार यकीनी बनाया गया है। मिशन रेड स्काई के तहत सरकार नशा छोड़ने वाले युवाओं को रोजगार दिलवाने में सहयोग करती है। इस मिशन को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और नशे के आदी लोग इससे निजात पाने के बाद रोजगार कर अब अपने परिवार को चला रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.