Move to Jagran APP

आज से टोल प्लाजा के रेट बढ़े, अब इतना चुकाना पड़ेगा टैक्स

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने टोल प्लाजा के रेट में बढ़ोतरी की है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Sep 2018 11:23 AM (IST)Updated: Sat, 01 Sep 2018 11:23 AM (IST)
आज से टोल प्लाजा के रेट बढ़े, अब इतना चुकाना पड़ेगा टैक्स
आज से टोल प्लाजा के रेट बढ़े, अब इतना चुकाना पड़ेगा टैक्स

जासं, लुधियाना : अगर आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो आपको टोल प्लाजा पर पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने टोल प्लाजा के रेट में बढ़ोतरी की है। इसकी एवज में अब कार चालकों को 5 रुपये और बड़े वाहनों को 20 से 25 रुपये ज्यादा देने होंगे। यही नहीं, जिन लोगों ने अपने मासिक पास बनवाए हैं, उन्हें भी अच्छी-खासी रकम देनी पड़ेगी। हालांकि स्कूल बसों व नजदीक रहने वाले लोगों को पास के पुराने रेट ही देने होंगे। लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर दिनेश कुमार ने कहा कि रेट में बढ़ौतरी एनएचएआइ के डब्लयूपीआइ रेटिंग के हिसाब से की गई है। ये रेट 1 सितंबर से लागू कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्लयूपीआई) रेटिंग के आधार पर विभाग द्वारा टोल टैक्स पर रेट बढ़ाए गए हैं। पिछले साल की रेटिंग के मुताबिक कम होने की वजह से उनके रेट उस हिसाब से सेट किए गए थे, लेकिन इस बार रेटिंग बढ़ने पर रेट में बढ़ोतरी की गई है जिसमें से 3 से 10 फीसद तक बढ़ाया गया है।

पुराने रेट

(अपडाउन)

- कार, जीप, वैन 120/180

- लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 210/315

- बस/ट्रक 420/630

- दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर - 675/1015

नए रेट

- कार, जीप 125/185

- लाइट कर्मशियल व्हीकल - 215/325

- बस/ट्रक - 435/650

- दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर - 695/1045

मासिक पास में बढ़ौतरी

क्लास वन (कार, जीप)

पहले अब

3605 3710 (रुपये) क्लास टू (एलसीवी)

पहले अब

6310 6495 क्लास थ्री (बस व ट्रक)

पहले अब

12625 12990 क्लास फोर (दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर)

पहले अब

20290 20875 इनमें नहीं कोई बदलाव

- मासिक स्कूल बस पास - एक हजार रुपये

- कार, जीप (10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले) 150 रुपये

- एलसीवी (10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले) - 300 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.