Bharat Bhushan Ashu: पंजाब के डिप्टी सीएम के लिए आशु का नाम चर्चा में आया, बधाइयाें का दाैर शुरू; घर में जुटे समर्थक
Bharat Bhushan Ashu आशु समर्थकों ने इंटरनेट मीडिया पर बकायदा उन्हें डिप्टी सीएम करार दिया और उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी। यही नहीं शहर के अन्य फेसबुक व वाट्सएप ग्रुपों में भी आशु को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बधाइयों का दौर शुरू हो गया।