Move to Jagran APP

सब जूनियर नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप के लिए पंजाब की टीमें चयनित

27वीं सब जूनियर नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप को लेकर पंजाब लड़के व लड़कियों की टीम का चयन किया गया। लड़के व लड़कियों की टीमों में 16-16 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 04:01 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 12:50 PM (IST)
सब जूनियर नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप के लिए पंजाब की टीमें चयनित
सब जूनियर नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप के लिए पंजाब की टीमें चयनित

संस, लुधियाना : 27वीं सब जूनियर नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप को लेकर पंजाब लड़के व लड़कियों की टीम का चयन किया गया। लड़के व लड़कियों की टीमों में 16-16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। पंजाब बेसबाल एसोसिएशन द्वारा घोषित टीम लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। 27वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता राजस्थान के पाली में 21 से 25 सितंबर के बीच खेली जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए टीम के मैनेजर हरबीर सिंह गिल ने कहा कि लड़कों की टीम में जसकरण वीर सिंह कप्तान लुधियाना को कमान सौंपी गई। टीम में अन्य खिलाड़ियों में तनवीर सिंह, केशव चुघ, गुरविंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह उप-कप्तान सभी लुधियाना से, सागुन सिंह संगरूर, साजन प्रीत सिंह मोगा, जगप्रीत सिंह फिरोजपुर, आकाश भग्गी जालंधर, शिव रूप पटियाला, दिलप्रीत सिंह, आकाश दीप सिंह फाजिल्का, दिलराज सिंह, निखिल पाल सिंह अमृतसर, कुलदीप कुमार, दिव्याशु मोहाली का चयन किया गया। टीम के कोच वड्क्षरदर जीत सिंह व मैनेजर सुखदेव सिंह होंगे। लड़कियों की टीम में अमनजोत कौर कप्तान, संदीप पाल कौर उप-कप्तान, करिश्मा, कोमलजीत कौर, अनमोल प्रीत कौर, हरमनप्रीत कौर, तन्नू कुमारी, गगनदीप कौर, पूजा, सोनी सभी लुधियाना, सपना, राजविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, मोहाली, सिमरनजीत कौर, आरती अमृतसर, गुरमीत कौर मोगा का चयन किया गया। कोच व मैनेजर की भूमिका हरबीर सिंह निभाएंगे। एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम्स के विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

loksabha election banner

एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम्स के विजेता खिलाड़ियों का जरखड स्टेडियम में स्वागत किया गया। हाल ही यह प्रतियोगिता मलेशिया में संपन्न हुई, जिसमें भारत ने मलेशिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। टीम के टाप स्कोरर जरखड अकादमी खिलाड़ी गुरसतिंदर सिंह के अलावा भारतीय हाकी टीम में पंजाब के अन्य खिलाड़ी में लुधियाना जिले से संबंधित, दविंदर सिंह पंजाब पुलिस, कुलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह गांव जजराड़ी, गुरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह गांव ढोलन, दविंदर सिंह अमलोह आदि खिलाड़ियों का स्टेडियम पहुंचने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जरखड अकादमी मुख्य प्रबंधक जगरुप सिंह जरखड, प्रधान परमजीत सिंह नीटू व अकादमी तकनीकी डायरेक्टर नारायण सिंह ने कहा कि जरखड़ अकादमी का मान बढ़ाने वाले सर्वोत्तम स्कोरर बने गुरसतिंदर सिंह परगट व कर्मजीत सिंह किला रायपुर को अगले वर्ष जरखड खेल फाइनल समारोह में मोटर साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह नीटू, सुरजीत सिंह, रणजीत सिंह, अजीत सिंह, शिंगारा सिंह, मंदीप सिंह जरखड़, जगदीप सिंह काहलों, यादविंदर सिंह तूर, मनजिंदर सिंह, मनजीत सिंह चाहल सहित खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.