Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Vaccination: गर्भवती व स्तनपान करवा रही मदर्स के लिए आज विशेष वैक्सीनेशन कैंप, जानिए कहां ...

Ludhiana Coronavirus Vaccination वैक्सीन लगाने के दो फायदे हैं एक तो पहली डोज के बाद सेकेंड डोज महीने बाद ही आ जाएगी। महिलाओं को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लग रहे इस स्पेशल कैंप का लाभ जरूर लेना चाहिए।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 05 Aug 2021 07:24 AM (IST)Updated: Thu, 05 Aug 2021 07:24 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: गर्भवती व स्तनपान करवा रही मदर्स के लिए आज विशेष वैक्सीनेशन कैंप, जानिए कहां ...
कोरोना की तीसरी लहर से गर्भवती महिलाओं काे बचाने की तैयारी। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: कोरोना की तीसरी लहर से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को स्तनपान करवा रही मदर्स के लिए सेहत विभाग की ओर से वीरवार को स्पेशल कैंप लगाएं जा रहे हैं। इन कैंपों में कोवैक्सीन लगेगी। इन कैंपों में सिर्फ गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को स्तनपान करवा रहे माताओं को ही वैक्सीन लगेगी।

loksabha election banner

कैंप इसलिए लगाए गए हैं, ताकि महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए भीड़ में न खड़ा हाेना पडे़। उनकी वैक्सीनेशन आसानी से हो सके। वैक्सीन लगाने के दो फायदे हैं, एक तो पहली डोज के बाद सेकेंड डोज महीने बाद ही आ जाएगी। महिलाओं को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लग रहे इस स्पेशल कैंप का लाभ जरूर लेना चाहिए।

इन जगहों पर लगेंगे कैंप

सेहत विभाग की ओर से ओर से अंबेदकर भवन जालंधर बाइपास, यूसीएचसी सुभाष नगर, ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी, पीपी यूनिट सिविल अस्पताल लुधियाना, आरसी माधोपुरी, आरसी फ़ील्डगंज, आरसी किदवई नगर, आरसी हैबोवाल कलां, हैबोवाल खुर्द डिस्पेंसरी, कुंदनपुरी डिस्पेंसरी, यूपीएचसी भगवान नगर,यूपीएचसी ढोलेवाल, यूसीएचसी ग्यासपुरा, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी दुगररी, यूपीएचसी जनता नगर, आरसी माडल ग्राम, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, ईएसआई माडल अस्पताल, यूपीएचसरी माडल टाउन, इएसआई डिस्पेंसरी नंबर एक, यूपीएचसी सनेत, सिविल डिस्पेंसरी सराभा नगर, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल मदर एंड चाइल्ड सेंटर खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, सिविल अस्पताल रायकोट, सीएचसी सिधवाबेट, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी सवददी कलां, एचडब्ल्यूसी लीलन, सीएचसी मलौद, पीएचसी सिहाड़, एचडब्ल्यूसी भिखी, सीएचसी डेहलो,पीएचसी घवद्दी, एचडब्ल्यूसी भुठारी, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, एचडब्ल्यूसी दोराहा पिंड, खासी कलां, अयाली खुर्द, सीएचसी कूमकलां, ख्वाजाके, लाडोवाल, सीएचसी सुधार, पीएचसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी थ्रीके, एचडब्ल्यूसी अयाली कलां, गुरुद्वारा सिंह सभा हसनपुर, सीएचसी पक्खोवाल, पीएचसी मंसूरा, एचडब्ल्यूसी फुल्लांवाल, काउंके, हठूर, ढोलन, सीएचसी साहनेवाल, एचडब्ल्यूसी ऊंची मंगली, एचडब्ल्यूसी धांधरा, एचडब्ल्यूसी शेरपुर, सब सेंटर माछीवाड़ा, एचडब्ल्यूसी कोटाला, एचडब्ल्यूसी नूरपुर, एचडब्ल्यूसी चोड़ियां बेट, एचडब्ल्यूसी लुबानगढ़, एचडब्ल्यूसी कच्चा माछीवाड़ा, एचडब्ल्यूसी हंबोवाल बेल्ट, एचडब्ल्यूसी जोधेवाल, एचडब्ल्यूसी इस्सापुर, महदूदा, ओटालन, मनुपुर, इसड़ू, रौनी, लिबड़ा में वैक्सीनेशन की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Tokyo Olympics: घर लौटी ओलिंपिक में खेलने वाली पंजाब की पहली बॉक्सर सिमरनजीत कौर, गांव में जोरदार स्वागत, बजा ढोल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.