जागरण संवाददाता, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से हेराेइन तथा ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ 4 केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना पीएयू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हंबड़ां रोड पुरानी चुंगी टी-प्वाइंट पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 20 ग्राम हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर मंजू देवी ने बताया कि उसकी पहचान रिशी नगर के जेड ब्लाक निवासी अक्षय मेहता के रूप में हुई है।
थाना मोती नगर पुलिस ने शेरपुर कलां में की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ग्यासपुरा के 33 फुटा रोड की गली नंबर 1 निवासी हरजीत सिंह के रूप में हुई। थाना हैबोवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हैबोवाल के प्रीतम नगर में की गई नाकाबंदी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 ग्राम हेराेइन तथा 12500 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।
आराेपिताें से की जा रही पूछताछ
एएसआइ गुरमेल सिंह ने बताया कि उसकी पहचान प्रीतम नगर की गली नंबर 1 निवासी राखी के रूप में हुई। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया ए की मार्केट में दबिश देकर एक व्यक्ति को 10 ग्राम हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया। एएसआइ बलौर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान लेबर कालोनी निवासी शिवम रंधावा के रूप में हुई है। आराेपिताें से पूछताछ जारी है।