तेजी से चल रहा फ्रेट कोरिडोर का निर्माण, दिसंबर तक हो सकता पूरा

कोलकाता से साहनेवाल तक बनने वाले फ्रेट कोरिडोर का निर्माण इस वर्ष दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। हालांकि पहले रेल विभाग फ्रेट कोरिडोर को अमृतसर तक बनाना चाहता था लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर अब कोरिडोर को साहनेवाल तक ही बनाने का निर्णय हो चुका है।