Move to Jagran APP

Punjab Vidhan Sabha Chunav: डेढ़ करोड़ के विकास कार्याें से रायकोट की बदलेगी नुहार, जानें कैसे

Punjab Vidhan Sabha Chunav हलका श्री फतेहगढ़ साहिब के सांसद डा. अमर सिंह ने रायकोट में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्याें की शुरुआत करवाई। इस मौके पर उनके साथ नगर कौंसिल प्रधान सुदर्शन जोशी ईओ अमरिंदर सिंह समेत काउंसलर मौजूद थे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 30 Sep 2021 10:36 AM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 10:36 AM (IST)
Punjab Vidhan Sabha Chunav: डेढ़ करोड़ के विकास कार्याें से रायकोट की बदलेगी नुहार, जानें कैसे
रायकाेट में विकास कार्याें का शुभारंभ करते सांसद अमर सिंह। (जागरण)

जासं, (रायकाेट) लुधियाना। Punjab Vidhan Sabha Chunav: पंजाब में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव के चलते विकास के कामाें में तेजी आनी शुरू हाे गई है। नगर कौंसिल रायकोट की तरफ से शहर की खूबसूरती और दशा बदलने के लिए करोड़ों की लागत के साथ वार्डाें में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर कौंसिल पार्क नजदीक 87.42 लाख की लागत के साथ बनने वाली 14 दुकानों की उसारी, 15.44 लाख की लागत के साथ शहर के तीन अलग अलग पार्कों का नवीनीकरण, तलवंडी रोड पर बाला अस्पताल तक और मोहल्ला गुरु नानकपुरा में दो गलियों में 29.5 लाख की लागत के साथ लगने वाली इंटरलाकिंग टाइलों और 19.48 लाख की लागत के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम अंदर करवाए जाने वाले नवीनीकरण के काम शामिल हैं।

loksabha election banner

इस मुहिम के अंतर्गत हलका श्री फतेहगढ़ साहिब के सांसद डा. अमर सिंह ने रायकोट  में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्याें की शुरुआत करवाई। इस मौके पर उनके साथ नगर कौंसिल प्रधान सुदर्शन जोशी, ईओ अमरिंदर सिंह समेत काउंसलर मौजूद थे। डा. अमर सिंह ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य रायकोट हलके को विकास के पक्ष से बुलंदियाें तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि रायकोट हलके में इस समय कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। नगर कौंसिल के कार्य साधक अधिकारी अमरिंदर सिंह ने बताया कि आज शुरू करवाए गए विकास कार्याें पर 1.52 करोड़ की लागत आएगी और यह काम जल्दी ही मुकम्मल कर लिए जाएंगे।

ये रहे माैजूद

इस मौके नगर कौंसिल प्रधान सुदर्शन जोशी, वाइस प्रधान रणजीत कौर, कमलजीत वर्मा, गुरदास मान, मुहम्मद इमरान ख़ान, विजे रानी, सुखविंदर कौर, काउंसलर उमा रानी, काउंसलर जसवीर कौर, काउंसलर बलजिंदर रिम्पा, काउंसलर रजिंदर सिंह राजू, सुखविंदर सिंह ग्रेवाल, गुरजंट सिंह (सभी काउंसलर), हीरा लाल बांसल, सुरजीत सिंह, जोगिंदरपाल जगी, सुखवीर सिंह, चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल, तरलोक सिंह बिल्ला, धर्मपाल काका ठेकेदार, सुमनदीप सिंह दीपा, मेजर सिंह गिल्ल, नरैण दत्त, मंगत राए, प्रभदीप सिंघ ग्रेवाल, बलजीत सिंह हलवारा, सुखपाल सिंह काकू व प्रदीप सिंह आदि माैदू थे।

यह भी पढ़ें-Electricity Crisis In China: चीन के बिजली संकट से हिली पंजाब की इंडस्ट्री, वायर राॅड के दामों में 1500 रुपये प्रति टन इजाफा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.